Bihar News : बेटे की हत्या कर दी गई। यह खबर मां तो तक पहुंची तो उसे हार्ट अटैक आया। मां ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की अर्थी देख लोगों का कलेजा कांप उठा।
Bihar Crime : बेटे की हत्या के बाद मां को लगा सदमा, एक साथ निकली अर्थी
बिहार में कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने मजदूरी के लिए घर से निकले युवक को मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही यह खबर युवक के मां को मिली, उसे सदमा लग गया। मां को भी हार्ट अटैक आया। आखिरकार मां ने भी दम तोड़ दिया। मां और बेटे की अर्थी एक साथ निकलता देख हर कोई सहम गया। रोहतास से सामने आई इस घटना ने बिहार में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Rohtas News : मजदूरी के लिए निकला था बेटा, गोली मारकर हत्या
रोहतास जिले के सासाराम में हुई इस घटना ने लोगों के मन में आक्रोश भर दिया है। सासाराम आलमगंज के रहने वाले कला गद्दी के 23 वर्षीय पुत्र अब्दुल गद्दी उर्फ मजनु गद्दी प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने घर से 16 अप्रैल 2025 को निकला था। बीते रात अपराधियों ने चंदन शहीद पहाड़ी के समीप उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुत्र के हत्या की बात सुनकर सदमे में आई उसकी मां आयशा खातुन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मां और बेटा की एक साथ अर्थी निकली। परिवार और आसपास के इलाके में लोग दहल गए।
Sasaram News : रोहतास में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब, हत्या से आक्रोश
युवक की हत्या के बाद पुलिस महकमा कठघरे में है। रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मामले पुलिस ने तीन शख्स को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। युवक की हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। मृतक के बड़े भाई नसरू गद्दी ने बताया कि उसका छोटा भाई अब्दुल गद्दी उर्फ मजनु गद्दी प्रतिदिन की तरह पिछले दिन काम पर निकला था। 16 अप्रैल को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।