Bihar News में चर्चा हत्या की एक ऐसी वारदात की जिसने हर किसी को हिला दिया है। बोरे में बंद कर युवक को जिंदा जला दिया गया है।
Bihar Crime News : बोरे में बंद मिली युवक की जली हुई लाश
बाइक जली हुई थी। आग की लपटें उठ रही थीं। ग्रामीणों को कुछ ठीक नहीं लगा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंची तो तफ्तीश के दौरान सबके होंश उड़ गए। बाइक के समीप बोरे में एक लाश मिली। युवक की जली हुई लाश देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। बोरे में युवक की लाश थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक को जिंदा जलाया गया है। हालांकि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पुलिस यह मान रही है कि युवक की हत्या कर लाश को जलाया गया गया है। यह सनसनीखेज वारदात नवादा से सामने आई है।
Nawad News : बाइक समेत युवक को जिंदा जलाया
नवादा के नगर थाना क्षेत्र के खरीदीविगहा सिसवा गेट के समीप झाड़ी में मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को जिंदा जला देने की बात सामने आई है। युवक को बोरा में बंद कर मोटरसाइकिल पर जलाया गया है। व्यक्ति और मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गया है। नवादा सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि नगर थाना को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति को बाइक सहित जला दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है व्यक्ति की हत्या कर यहा लाकर मोटरसाइकिल सहित जला दिया गया है। मोटरसाइकिल पर बोरा में बैठाकर व्यक्ति को जला दिया गया हैं। जहां पर बहुत कचरा है वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।