Bihar News : बिस्तर पर जिंदा जला युवक, पत्नी के आरोप से पुलिस के उड़े होश, वारदात से सनसनी

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की लाश कमरे में बेड पर ही जलकर राख हो गई।

क्या जिंदा जलाकर हुई मुकेश की हत्या? (फोटो : RepublicanNews.in)

Muzaffarpur News : युवक की लाश देख सहम गए लोग

बिस्तर पर युवक की लाश मिली है। लाश अब राख में तब्दील है। उसकी मौत जलने से हुई है। लेकिन पत्नी ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की लाश उसके कमरे के बेड पर मिलने से हड़कंप मचा है। मृतक की पत्नी ने अपने ससुर, सास और देवर पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

क्या जिंदा जलाकर हुई मुकेश की हत्या?

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित दिवान रोड में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मुकेश कुमार चौधरी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। 6 माह पूर्व वह गोवा से लौटा था। गोवा में मुकेश होटल मैनेजमेट का काम करता था। घटना के पीछे संपति से जुड़ा हुआ विवाद बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि उसे जिंदा जला कर मार दिया गया है।

संपत्ति के लिए मेरे पति को मार डाला : पत्नी

मृतक मुकेश कुमार चौधरी की पत्नी प्रिया चौधरी का कहना है कि वह अपने मायके गई हुई थी। आज मुहल्ले के लोगों ने उसे कॉल कर बताया कि मुकेश कुमार चौधरी की मौत हो गई है। उसे जिंदा जलाया गया है। यह विवाद संपति से जुड़ा हुआ है। मुकेश को लगातार टॉर्चर किया जाता था।

हत्या व आत्महत्या की चल रही जांच : पुलिस

नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि एक युवक का शव उसके घर के कमरे के बेड पर जला हुआ बरामद किया गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।अभी तीन लोगों की डिटेन किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on