Bihar Teacher News में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के निलंबन से जुड़ी खबर है। वायरल वीडियो के आधार पर DEO ने यह कार्रवाई की है।
Bihar News : प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली करते शिक्षकों का वीडियो वायरल
अवैध वसूली से जुड़ा दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यालय के छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल के बारे में बात करते हुए प्रैक्टिकल के लिए 250 का रेट तय कर रहे हैं। जबकि दूसरे वीडियो में इसी विद्यालय के 2 विद्यालय अध्यापक प्रैक्टिकल परीक्षा एवज में पैसे वसूल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। लिहाजा अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह मामला सुपौल जिले से सामने आया है।
Supaul News : शिक्षकों के अवैध वसूली कांड से विभाग की फजीहत
सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि छातापुर प्रखंड के मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीमपुर के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार छात्र-छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षा के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही, उन्होंने प्रैक्टिकल के लिए 250 की मांग की है। जबकि दूसरे वीडियो में विद्यालय अध्यापक राजा कुमार और दीपक कुमार भी प्रेक्टिकल के एवज में अवैध वसूली करते दिख रहे हैं।
School News : प्रधानाध्यापक और दो विद्यालय अध्यापक निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, छातापुर द्वारा जांच रिपोर्ट समर्पित की गई है। जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार, विद्यालय अध्यापक राजा कुमार और दीपक कुमार को अवैध वसूली के लिए दोषी पाया गया है। डीपीओ और AEO की संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर तीनों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है।