Bihar News : खड़ा रह गया रावण, सीएम नीतीश ने तीर-धनुष फेंक दिया! वायरल हो गया वीडियो

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में CM Nitish Kumar का Video फिर Viral हो रहा है। गांधी मैदान में रावण वध के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए।

पटना में रावण वध के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो वायरल (फोटो : RepublicanNews.in)

Patna में Ravan वध के दौरान CM Nitish Kumar का Video Viral

पटना के गांधी मैदान में रावण वध हो रहा था। 80 फीट लंबा रावण तीर खाने को तैयार था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने तरकश से तीर निकाल कर तान दिए थे। शायद रावण को अब तीर का इंतजार था। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की सब देखते रह गए। रावण की ओर निशान लगाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही बाण चलाने की कोशिश कि, तीर और धनुष दोनों हाथ से छूट गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से तीर और धनुष छूटकर स्टेज के बाहर जा गिरा। बगल में खड़े राज्यपाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बस देखते रह गए।

तीर और धनुष दोनों स्टेज से बाहर जाकर गिर पड़ा

असहज नजर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

शनिवार को विजयादशमी के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार का सबसे ऊंचा 80 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर, डिप्टी सीएम सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे। मंच पर रावण वध की पूरी तैयारी कर ली गई थी। सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम अतिथियों ने धनुष में तीर लेकर रावण पर निशाना लगाया। इसी बीच नीतीश कुमार ने पहले राज्यपाल की ओर देखा। फिर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर देखा और सब ने एक साथ तीर रावण की ओर छोड़ दिए। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धनुष से तीर चलने के बजाए, तीर और धनुष दोनों स्टेज से बाहर जाकर गिर पड़ा। इसके बाद नीतीश कुमार असहज नजर आए।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on