Bihar News में बीजेपी नेता और एडीएम के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
Bihar News Today : भाजपा नेता और एडीएम के बीच बहस का वीडियो वायरल
भाजपा नेता और एडीएम के बीच बहस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा नेता एडीएम पर बेईमान होने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं एडीएम भी भाजपा नेता पर इडियट बोलने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों के बीच बहस इतनी तीखी हो गई की बीच-बचाव करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को सामने आना पड़ा। इस बीच एडीएम ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जबकि भाजपा नेता ने पंचायत कर्मी के खिलाफ 7 लाख रुपए की गड़बड़ी के आरोपों की जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला जहानाबाद से सामने आया है।
Jehanabad News : डीएम कार्यालय भिडंत की वजह जानिए
जहानाबाद डीएम कार्यालय के वायरल वीडियो में भाजपा नेता राकेश कुमार और एडीएम विनय कुमार के बीच तीखी बहस हो रही है वीडियो में एडीएम बोल रहे हैं कि मेरे चेंबर में आकर मुझे ही इडियट बोलिएगा। बड़का नवाब बने हैं। वहीं भाजपा नेता कहते हैं बेईमान कहीं का। 4 महीने से जांच की फाइल को दबाकर बैठे हुए हैं। दोनों के बीच तीखी बहस का कारण एक पंचायत कर्मी के खिलाफ हो रही जांच से जुड़ा है। घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी भाजपा नेता राकेश कुमार ने पंचायत तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार पर 7 लाख 15 हजार रूपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। वह इस मामले की जांच की मांग कर रहे थे। इसी मामले को लेकर ADM विनय कुमार जांच कर रहे हैं।
क्या डीएम तुषार सिंगला को भीड़ ने बंधक बना लिया?
Jehanabad ADM : राकेश ने मुझे इडियट और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहे
एडीएम विनय कुमार का कहना है कि राकेश कुमार बार-बार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से उन पर जांच को प्रभावित करने का दवाब बना रहे थे। गुरुवार को राकेश कुमार उनके कार्यालय आए और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। ADM का कहना है कि राकेश कुमार चाहते हैं कि पंचायत के टेक्निकल कर्मचारी रंजीत कुमार के खिलाफ में ऐसी रिपोर्ट बनाऊं जिससे उनकी नौकरी चली जाए। राकेश ने मुझे इडियट और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहे। इसी कारण बहस हुई है। राकेश कुमार के खिलाफ नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।
BJP Jehanabad : बर्खास्तगी के आदेश को दबाया, गोली मारने की धमकी दी
वायरल वीडियो और एडीएम के आरोपों पर भाजपा नेता राकेश सिंह का अपना अलग ही तर्क है। उनका कहना है कि उनके गांव की रैयती जमीन पर नाली निर्माण के नाम पर तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार ने 7 लाख 15 हजार की निकासी कर ली है। इस मामले में पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव से शिकायत की गई थी। रंजीत कुमार की बर्खास्त का आदेश जारी भी हुआ था। लेकिन 5 महीने से ADM मामले को दबाकर बैठे हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि एडीएम ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी है।