Bihar News : धमाकेदार ऑफर…200 में साइकिल, 3 हजार में बाइक, 1.25 लाख में कार लीजिए, ट्रक भी है

रिपब्लिकन न्यूज, गोपालगंज

by Jyoti
1 comment

Bihar News में मद्य निषेध विभाग का एक ऑफर खूब सुर्खियों में है। इस धमाकेदार ऑफर का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

अवैध शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ियों की गोपालगंज में हो रही है नीलामी (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : नीलामी में बेहद कम कीमत पर मिल रही बाइक व कार

अगर आप सस्ते में बाइक और कार ढूंढ रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए ही है। इस ऑफर में महज दो सौ रुपए में साइकिल मिल रही है। जबकि महज तीन हजार से बाइक और स्कूटी की शुरुआत हो रही है। वहीं अगर आप ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ट्रक भी बेहद कम कीमत पर मिल रहा है। यह नीलामी गोपालगंज जिले में होने वाली है।

Watch Video

Gopalganj News : 73 गाड़ियों की होनी है नीलामी

गोपालगंज जिले में शराब के मामले में जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी की शुरुआत 4 दिसंबर से होने वाली है। गोपालगंज में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की तरफ से शराब मामले में जब्त की गई गाड़ियों की लिस्ट, शुरुआती कीमत, तारीख, समय और जगह तय कर दी गई है। जिला प्रशासन ने जब्त किए गए 73 वाहनों की नीलामी की लिस्ट जारी की है। इसमें बाइक, स्कूटी, कार, ट्रक, पिकअप वैन और साइकिल शामिल हैं। यह नीलामी गोपालगंज जिले के समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में होगी। साइकिल की शुरुआती कीमत मात्र 200 रुपए है। वहीं बाइक-स्कूटी की कीमत 3000 रुपए से शुरू है। कार की कीमत 1.25 लाख से शुरू है। वहीं टाटा कंटेनर ट्रक की कीमत 5.20 लाख से शुरू है।

Watch Video

Gopalganj : कैसे ले सकते हैं नीलामी में हिस्सा

इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर बताई गई है। जबकि नीलामी 4 दिसंबर से शुरू होगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को गाड़ी मिलेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए आपको उत्पाद विभाग के ऑफिस में अप्लाई करना होगा। आपको जो भी गाड़ी लेनी है, उसकी कीमत का 20 प्रतिशत डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा।

You may also like

1 comment

Ujjwal Kumar November 25, 2024 - 4:20 pm

Bike lena h

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on