Road Accident की यह खबर राजधानी पटना से सामने आई है। हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Bihar News : पटना में भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल
राजधानी पटना की सड़कों पर बेलगाम दौड़ती गाड़ियां मौत बनकर नाच रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में बेलगाम कार कई लोगों को कुचलती हुई नजर आ रही है। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। भीड़ में अचानक पहुंची कार ने कई लोगों को रौंद डाला। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो को देख लोगों के रूह कांप उठे हैं।
Patna News : बेलगाम कार ने 6 लोगों को कुचला
यह सीसीटीवी फुटेज पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर के नंदगांव रोड में लगे सीसीटीवी में यह हादसा रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अचानक भीड़ वाले इलाके में पहुंचती है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महज चंद सेकंड में आधा दर्जन से ज्यादा लोग को कुचलते हुए वहीं रुक जाती है। शायद कर के अगले पहिए में बाइक के फंसने के कारण कार ठहर जाती है। इसी दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने कार को घेर लिया।
Patna Police : हादसे की तारीख में क्या है कन्फ्यूजन?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 5 दिसंबर की रात हुई थी। सीसीटीवी में दिख रहे समय और तारीख के अनुसार 5 दिसंबर की रात करीब 8: 45 बजे पर सफेद रंग की कर ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। कार की चपेट में पैदल और बाइक से चलने वाले कई लोग आए हैं। हादसे के बाद भीड़ कार के नीचे से लोगों को निकलते हुए दिख रही है। उत्तेजित लोगों ने कार चालक को गाड़ी से निकलने की कोशिश भी की है। हालांकि 45 सेकंड के इस वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि कार चालक कौन था और भीड़ ने उसके साथ क्या किया। कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज शनिवार की रात का नही, बल्कि तीन दिन पुराना है। शायद कैमरे की तारीख में तकनीकी गलती होने के कारण ऐसा लग रहा है। हालांकि यह पुलिस की जांच में ही साफ हो पाएगा कि हादसा कब और कितने बजे हुआ।