Bihar News में बेखौफ अपराधियों की चर्चा है। अपराधियों ने दो युवकों की एक साथ हत्या कर दी है।
Bihar Crime News : सिर व सीने में गोली कर कर हत्या
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवालों के बीच एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक साथ दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया है। दोनों युवक चाचा और भतीजे हैं। अपराधियों ने युवकों के सिर और सीने में गोलियां दागी हैं। देर रात मोबाइल पर आए एक कॉल के बाद घर से निकले दोनों युवकों की लाश शनिवार की सुबह मिली है। लाश मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। दोनों युवक छठ मनाने के लिए अपने गांव आए थे। यह सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरपुर जिले में हुई है।
Muzaffarpur News : रात फोन आने पर निकले, सुबह मिली लाश
मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा इलाके में इस वारदात से हड़कंप मच गया है। है। मृतक की पहचान राजु दास (18 वर्ष) और सुरज दास (14 वर्ष) के रुप में हुई है। दोनों के सिर और सीने में गोली मारी गई है। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की देर रात कॉल कर किसी ने उन्हें बुलाया था। जिसके बाद दोनों बाइक से निकले थे। सुबह दोनों की लाश शनिचरा स्थान के पास से बरामद हुई है।
Muzaffarpur Police : एक छठ में आया था घर तो दूसरा 8वीं का छात्र
ग्रामीण एसपी विद्या सागर घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं। एफएसएल एक्सपर्ट बुलाया गया है। मृतक राजू दास का परिवार बंगलोर और सूरज के पिता दिल्ली में रहते हैं। छठ पर्व में सभी लोग गांव आए थे। राजू भी बैंगलोर से छठ मनाने घर आया था। जबकि सुरज आठवीं का छात्र था। वारदात की वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
1 comment
[…] […]