Bihar News में एक बार फिर जहरीली शराब से दो लोगों की मौत से जुड़ी खबर है। बेगूसराय में हुई इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है।
Begusarai News : बेगूसराय में जहरीली शराब से दो की मौत?
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के आरोपों से पुलिस कठघरे में खड़ी है। अब जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की मौत की खबर ने शराबबंदी पर फिर सवालिया निशान लगा दिया है। बेगूसराय में हुई इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। हालांकि, पुलिस ने अब तक मौत की वजहों को साफ नहीं किया है। मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले डॉ सीसी सिंह एवं उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है। मृतक डॉ सीसी सिंह का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है। एसपी ने मेडिकल बोर्ड द्वारा दूसरे मृतक राम तांती का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।
Begusarai Bihar : शराब का सेवन करते थे राम तांती
बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते समय हरे राम तांती को उनके क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था। उस वक्त उनके आंखों की रोशनी चली गई थी। वहीं परिजनों ने बताया कि हरे राम तांती शराब का भी सेवन किया करते थे। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है।
Begusarai Police : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी मौत की वजह : एसपी
एसपी मनीष ने बताया है कि संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्ति की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है। दूसरे व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके परिजन से पूछताछ करने के लिए पहुंची है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।