Bihar News : बिहार में ट्रिपल मर्डर, चाचा समेत 2 की हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीटकर मार डाला

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : ट्रिपल मर्डर की वारदात शहर सहम उठा। एक सनकी युवक ने दो लोगों की हत्या कर दी। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को भी मार डाला

भागलपुर के नाथनगर थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Crime : भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप

एक सनकी युवक ने लोहे के रॉड से लोगों पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी। वह जिसे भी देखता, उसे मारने की कोशिश करता। उसने चाचा समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में कई अन्य लोग जख्मी हो गए। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी भी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात भागलपुर से सामने आई है।

Bhagalpur News : चाचा समेत दो लोगों को मार डाला, कई जख्मी

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में खूनी खेल से लोग सहम गए हैं। शुक्रवार की देर रात एक युवक ने अपने चाचा सहित दो लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मकदपुर गांव निवासी शर्मानंद राय के बेटे छोटू कुमार (36) ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। उसने गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। छोटू ने अपने चाचा राजीव राय (60) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति स्व. कविराज राय के पुत्र जयप्रकाश राय पर हमला किया, जिनकी इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी ने करीब आठ अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल और पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

Bhagalpur Bihar : उग्र भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

जब ग्रामीणों को इस वारदात की खबर मिली तो लोग उग्र हो गए। भीड़ ने आरोपी छोटू कुमार को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार बीते पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on