Bihar News : ट्रेनी IPS साक्षी ने 3 आर्म्स सप्लायर को दबोचा, बेगूसराय में 9 हथियार व कारतूस बरामद, एक घर में मिले कई हथियार

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार कैडर की ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बेगूसराय में उन्होंने हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर कई हथियारों को बरामद किया है।

बेगूसराय एसपी मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी

Bihar Police : बेगूसराय में हथियार व कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक घर में मिले कई हथियार

बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। इस बीच बेगूसराय में पुलिस ने एक साथ दो बड़ी कामयाब हासिल की है। बेगूसराय (Begusarai News) जिले के बलिया SHO के रूप में तैनात ट्रेनी आईपीएस (ASP) साक्षी कुमारी ने एक तरफ हथियार तस्करों को हथियारों के साथ दबोचा है तो वहीं दूसरी तरफ एक घर में रखे कई हथियार बरामद किए हैं। रविवार को बेगूसराय एसपी मनीष (IPS Manish) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बेगूसराय पुलिस ने 9 हथियारों के साथ कई कारतूस और देशी मास्केट भी बरामद किया है। यह कार्रवाई बलिया थाना क्षेत्र में हुई।

IPS Sakshi Kumari : ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी ने हथियार तस्करों को दबोचा

ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी को बड़ी कामयाबी तब मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान 3 हथियार तस्कर पकड़े गए। SDPO बलिया एवं ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी समेत पुलिस टीम लखमीनिया रेलवे स्टेशन चौक के समीप वाहन चेकिंग में लगी थी। तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी पकड़े गए। एसपी मनीष ने बताया कि हथियार तस्कर खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र निवासी सत्यम कुमार और मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मिथुन कुमार को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। इन दोनों के पास 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 4 मैगजीन और 2 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि खगड़िया से हथियार लेकर मटिहानी अंतर्गत रामदीरी में डिलीवरी देने जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर मटिहानी निवासी कन्हैया कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

Begusarai Police : बलिया में पुलिस की रेड, घर में मिले हथियार

बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि शनिवार की देर रात बलिया थाना अध्यक्ष ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी को सूचना मिली कि पहाड़पुर गांव के नंदलाल पासवान के पुत्रों ने अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। इन हथियारों के सहारे वह गांव वालों को धमकी देते हैं। इस सूचना के बाद SHO एवं ट्रेनी आईपीएस साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदलाल पासवान के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से सभी अपराधी फरार थे, लेकिन तलाशी में एक देशी राइफल, एक बंदूक, एक देसी मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस की टीम हथियार रखने वाले अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on