Bihar News में Bihar Police का अपने ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ एक्शन से जुड़ी खबर है। थाने में डांस और शराब पार्टी करने वाले तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए हैं।
Bihar Police : एक थानेदार बर्खास्त, इंस्पेक्टर, दरोगा व कांस्टेबल गिरफ्तार
बिहार पुलिस अपने ही भ्रष्ट कर्मियों से परेशान हो चुकी है। कभी अपराधी के बदले खाकी ही लूट की घटना को अंजाम देने लगती है तो कभी उत्पातियो को संभालने की जिम्मेदारी लेकर घूमने वाले खाकीधारी खुद ही शराब पार्टी करने लगते हैं। सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ऐसे पुलिस कर्मियों पर बेहद सख्त एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक कारोबारी का पैसा छीनने के मामले निलंबित थानेदार को अब बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि थाने में शराब और डांस पार्टी करने वाले इंस्पेक्टर, दरोगा और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Saran News : थाने में डांस पार्टी, छापेमारी में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
छपरा में मशरख उत्पाद विभाग थाने में शराब पार्टी करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पाद विभाग के थाने में ही शराब पार्टी की जा रही थी। इस मामले की सूचना जैसे ही सारण के एसपी कुमार आशीष को मिली उन्होंने एक विशेष टीम को थाने में छापेमारी के लिए भेजा। थाने में रेड के दौरान पुलिस ने मौके से तीन उत्पाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दारोगा कुंदन कुमार और थाने का कांस्टेबल संतोष कुमार का शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर-रात थाने में डांसर को भी बुलाया गया था और बार डांसरों के साथ यहां शराब भी परोसा जा रहा था। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मशरख थाने में दारू पार्टी करते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगे जांच जारी है। जांच में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, पुलिसकर्मियों पर किया जाएगा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
IPS Kumar Ashish : कारोबारी का 32 लाख लूटने वाला थानेदार बर्खास्त
सारण के ही एक थानेदार को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। 10 जनवरी को मकेर थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान आभूषण कारोबारी रोहन कुमार को धमकी देकर उनसे 32 लाख रूपए पुलिस ने छीन लिए थे। इस मामले में मकेर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार और चालक अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में डीएसपी नरेश पासवान की जांच रिपोर्ट पर एसपी कुमार आशीष ने थानेदार रविरंजन को निलंबित कर दिया था। एसपी ने सारण DIG को निलंबित थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भेजी थी। अनुशंसा के आधार पर DIG ने निलंबित रविरंजन कुमार को बर्खास्त कर दिया है। चालक अनिल कुमार सिंह की सेवा समाप्त करने के लिए एसपी ने डीएम को अनुशंसा भेजी है।