Bihar News : बहनोई के भाई के बेटे से प्यार, छोटी बेटी से बलात्कार, सारण ट्रिपल मर्डर केस की दिल दहलाने वाली कहानी

रिपब्लिकन न्यूज, सारण

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में चर्चा Saran Triple Murder की हो रही है। इस तिहरे हत्याकांड की कहानी आपको हैरान कर देगी।

ट्रिपल मर्डर का दोनों आरोपी गिरफ्तार (फोटो : RepublicanNews.in)

Khesari lal Yadav का गांव, अब ट्रिपल मर्डर से सुर्खियों में आया

सारण जिले का धनाडीह गांव वैसे तो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नाम से मशहूर रहा है। लेकिन मंगलवार की रात यहां हुए ट्रिपल मर्डर ने इस गांव को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार कर पुलिस की साख को रौंद दिया। इस पूरे हत्याकांड में ऐसी कहानी सामने आई है जो आपको हिला कर रख देगी। अपराधियों ने रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो बेटी चांदनी तथा आभा कुमारी की हत्या कर दी। लेकिन इस हत्याकांड की नींव काफी पहले ही रखी जा चुकी थी।

चश्मदीद की जुबानी : एक-एक कर तीन को चाकुओं से गोदा

वारदात के बाद वक्त मौके पर मौजूद मृतक तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि रात के लगभग 3 बजे छत पर चढ़कर रसूलपुर निवासी संतोष राम के पुत्र सुधांशु उर्फ रोशन ने पहले बड़ी बेटी चांदनी कुमारी पर चाकू से हमला किया। तभी पिता तारकेश्वर की नींद खुल गई। जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें भी चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसी बीच छोटी बेटी आभा कुमारी को भी सुनील राम के बेटे अंकित कुमार ने चाकू से गोद कर मार डाला। काफी हल्ला करने के बावजूद कोई बचाने नहीं आया। शोभा देवी पर भी चाकू से हमला किया गया है। उन्हें एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया है।

Watch Video

बड़ी बेटी के पति की मौत : यहां से शुरू हुई तिहरे हत्याकांड की कहानी

शोभा देवी के अनुसार उन्हें तीन बेटी और एक बेटा है। इस हत्याकांड की कहानी बड़ी बेटी प्रिया कुमारी की शादी के बाद शुरू हुई। प्रिया कुमारी की शादी सिवान जिले के चैनपुर गांव में हुई थी। 2 वर्ष बाद ही उसके पति की मौत हो गई। तब प्रिया अपने मायके आकर रहने लगी। कुछ दिनों बाद उसने गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद प्रिया के पति के बड़े भाई का बेटा सुधांशु घर पर आने-जाने लगा। इसी दौरान शोभा देवी की दूसरी बेटी चांदनी से उसकी नजदीकियां बढ़ गई। पारिवारिक विरोध के बाद बातचीत बंद हो गया। फिर सुधांशु घर आकर धमकी देकर गया कि अगर तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और का होने नहीं दूंगा। वारदात की असली वजह सुधांशु का यह विरोध ही था। अपराधी आए तो थे चांदनी की हत्या करने, लेकिन विरोध करने पर उसके पिता और उसकी छोटी बहन को भी मौत के घाट उतार दिया।

छोटी बेटी के साथ 2019 में हुआ था बलात्कार

इस हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान एक और खुलासा हुआ है। तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह की छोटी बेटी आभा कुमारी भी मारी गई है। वर्ष 2019 में आभा कुमारी के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपी जेल में बंद है। ग्रामीणों का कहना है की वारदात के बाद भी आभा कुमारी ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। मृतक झाबर सिंह का बेटा अमन कुमार सिंह फिलहाल असम के गुवाहाटी में काम कर रहा है।

Watch Video

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सुधांशु उर्फ रोशन तथा अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों के हाथ पर जख्म के निशान भी हैं और खून से सने कपड़े भी मिले हैं। आशंका है कि चाकू से हमला करने के दौरान दोनों आरोपी भी जख्मी हुए हैं। पुलिस भी इस हत्याकांड में आरोपी सुधांशु उर्फ रोशन तथा चांदनी के बीच के प्रेम प्रसंग को वजह मान रही है। सारण एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि नए कानून के तहत स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को इस मामले में सजा दिलवाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on