Bihar News : आधार बनवाओ, 5 हजार ले जाओ, एक शख्स ने 300 लोगों से ठगे 8 करोड़, खुलासे से हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, रोहतास

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : गांव में एक स्कीम निकली। आधार कार्ड बनवाओ, पांच हजार रुपए ले जाओ। करीब 300 लोगों ने आधार कार्ड के लिए कागजात दिए। फिर हुआ 8 करोड़ की ठगी का खुलासा।

तीन सौ लोगों से करोड़ों की ठगी (फोटो : RepublicanNews.in)

एक व्यक्ति ने पूरे गांव को ठग लिया

एक ठग ने पूरे गांव को ठग लिया। उसने गांव वालों के पास एक स्कीम रखी। स्कीम ये कि अपना आधार कार्ड बनवाओ तो पांच हजार रुपए मिलेंगे। लिहाजा पूरे गांव ने इस स्कीम का फायदा उठाने की सोची। आखिर में पूरे गांव को ठगे जाने का खुलासा हुआ। रोहतास के काराकाट में 300 लोगों से 8 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।

300 लोगों के नाम पर 8 करोड़ का लोन निकाला

काराकाट थाना के मोथा गांव में लगभग 300 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। ठगी की राशि लगभग 8 करोड़ है। इस संबंध में काराकाट थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि गांव के शिवकुमार साह नामक एक व्यक्ति ने ग्रामीणों का आधार कार्ड लेकर उसका अकाउंट खुलवाया तथा प्रति आधार कार्ड 5 हजार रुपए दिए जाने की बात कही। बाद में उसने लगभग 300 ग्रामीणों के आधार कार्ड लेकर उसका विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाया और उन खाता से भारी संख्या में लोन निकलवा लिया। ऋण की राशि लेकर वह फरार हो गया।

Watch Video

ठगी का ऐसे हुआ खुलासा, क्या बैंककर्मी भी हैं शामिल?

इस ठगी खुलासा तब हुआ जब बैंक से लोगों को रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा जाने लगा। इस संबंध में शिव कुमार साह सहित उसके परिवार के नौ लोगों पर कराकाट थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों को यह कहकर ठगा गया कि प्रति आधार कार्ड 5 हजार रुपए दिया जाएगा। वह अपने घर में ही एक समिति बनाकर पैसे के लेनदेन का काम करने लगा। बाद में मोथा गांव के करीब 300 लोगों का आधार कार्ड लेकर उसने कई अलग-अलग बैंकों से ऋण निकलवा लिया। लोन की राशि को उसने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। फिर पूरे परिवार सहित गांव से फरार हो गया। एक परिवार के कई सदस्य के नाम पर 10 से 15 लाख की राशि निकाली गई है। ग्रामीणों ने बैंकों के कर्मियों पर भी जालसाजी में शामिल होने का आरोप लगाया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on