Bihar News : एक ही परिवार के पांच लोगों ने घर में जहर खा लिया। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
Bhojpur News : भोजपुर में जहर खाने से तीन की मौत, दो गंभीर
एक परिवार के काफी सदस्य शादी समारोह में गए थे। जब सभी वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। तमाम कोशिशों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख सबकी नजरें फटी की फटी रह गईं। घर के अंदर बच्चे समेत पांच लोग बेसुध पड़े थे। यह घटना भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत बेलवानीय गांव में हुई है।
Bhojpur Bihar : मरने वालों में दो बेटी और एक बेटा शामिल
दरवाजा तोड़ने के बाद परिजनों ने उन पांचों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस घटना में अरविंद कुमार, उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12 वर्ष) डॉली कुमारी (5 वर्ष), आदर्श कुमार (10 वर्ष) एवं टोनी कुमार (6 वर्ष) ने जहर खाया था। इलाज के दौरान नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई। इसके बाद घटना को लेकर काफी देर तक आरा सदर अस्पताल में अफरा तफरी मची रही।
Bhojpur Police : अस्पताल में भ्रष्टाचार, इलाज के बिना तोड़ा दम
इस घटना के बाद सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया। परिजन डॉक्टर से इलाज की गुहार लगाते रहे। वहीं अस्पताल में मौजूद दलाल उनको निजी अस्पताल ले जाना चाहते थे। परिजन डॉक्टर के चैंबर में इलाज की गुहार लगाते रहे। इस दौरान इलाज के अभाव में तीन बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद से पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। मौके पर पहुंचे बिहिया थाना के दरोगा भगत यादव ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है। हालांकि इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।