Bihar News : शादी को हुए एक महीने, प्रेमी पहुंच गया प्रेमिका से मिलने, जब घर से भागी तो प्रेमी भी मुकरा, पुलिस हैरान

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में प्रेम प्रसंग की ऐसी घटना जिसे लेकर Bihar Police भी हैरान है। शादी के एक माह बाद ही प्रेमी के पास पहुंची शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने भी ठुकरा दिया।

ससुराल से भागी तो प्रेमी ने भी ठुकराया (फोटो : RepublicanNews.in)

शादी के बाद महिला के ससुराल पहुंचा प्रेमी, बवाल

शादी को अभी एक महीने से कुछ ज्यादा वक्त बीता है। पति अपनी नई-नवेली दुल्हन को छोड़ परदेस चला गया। यहां उसकी पत्नी से मिलने उसका पुराना प्रेमी लड़की के ससुराल पहुंच गया। लेकिन ससुराल वालों को इसकी भनक लग गई और खूब बवाल हुआ। फिर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया और ससुराल से भाग कर पहुंच गई प्रेमी के घर। लेकिन यहां एक अलग ही बवाल हो गया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को साथ रखने से इनकार कर दिया। अब महिला को न तो ससुराल वाले रखने को तैयार हैं और न ही उसके प्रेमी के घर वाले उसे पनाह दे रहे हैं। पुलिस ने तत्काल महिला को प्रेमी के पड़ोसी के घर रखा है।

ससुराल वालों ने ठुकराया, अब प्रेमी ने झाड़ा पल्ला

यह पूरा मामला दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सढ़वाड़ा गांव का है। 21 अप्रैल को मोर थाना क्षेत्र के बसुआरा गांव में लड़की की शादी हुई थी। शादी के बाद महिला का पति मजदूरी करने परदेस चला गया। इस बीच उसका प्रेमी महिला से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। जब ससुराल वालों की इसकी भनक लगी तो उन्होंने प्रेमी को दबोच लिया। हालांकि किसी तरह वह जान बचाकर वहां से फरार हो गया। लेकिन ससुराल वालों ने महिला का विरोध शुरू कर दिया। अब महिला ने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया और वह प्रेमी के घर पहुंच गई। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब प्रेमी और उसके घर वालों ने भी महिला को स्वीकार नहीं किया। कई घंटे तक चल हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी प्रेमी ने महिला को रखने से इनकार कर दिया। जबकि महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी है।

Watch Video

प्रेमी के पड़ोसी के घर मिली पनाह

मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिमरी थाना पुलिस ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन वह प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं हुई। लिहाजा पुलिस भी परेशान हो गई। सिमरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला को समझाने की काफी कोशिश की गई है। तत्काल उसे प्रेमी के पड़ोसी के घर रखा गया है। महिला के पिता की ओर से पुलिस को एक आवेदन मिला है। इस आवेदन में दो वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग की बात कही गई है। लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण प्रेमी के घर वालों द्वारा शादी से इनकार करने की बात भी सामने आई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on