RRB Exam : रेलवे बोर्ड ने JE, DMS, CMA के लिए किस सेंटर की परीक्षा टाल दी, नई परीक्षा तिथि की घोषणा कब होगी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/हाजीपुर

by Jyoti
0 comments

Railway Exam से जुड़ी बड़ी अपडेट है। JE, DMS, CMA परीक्षा एक सेंटर पर नहीं हो सकी है।

आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा में हुई देरी

जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर है। पटना के एक केंद्र की परीक्षा टाल दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा रेलवे द्वारा जल्द ही की जाएगी। विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद बोर्ड ने नई तारीख पर परीक्षा लेने का ऐलान किया है।

Watch Video

JE/DMS/CMA के लिए जारी है ऑनलाईन परीक्षा

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सभी रेल भर्ती बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर CEN-03/2024 के अंतर्गत JE/DMS/CMA की नियुक्ति हेतु ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 16.12.2024 से 18.12.2024 तक आयोजित की जा रही है ।

Watch Video

आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा में हुई देरी

सोमवार को तकनीकी कारणवश देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा 09.00 बजे के बदले 10.15 बजे शुरू हुई। इनमें पटना के 29 परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं । सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। लेकिन पटना के केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में विलंब के कारण शामिल होने से इंकार किया गया । ऐसी स्थिति में केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा को पुनः निर्धारित किया गया है। जिसे एक सप्ताह के भीतर पुनः ले लिया जाएगा ।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on