Bihar News : द बर्निग बस…जलती हुई बस 3 किलोमीटर तक चलती रही, 125 यात्री थे सवार

रिपब्लिकन न्यूज, सुपौल

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली जा रही बस में आग लग गई। कारण 3 किलोमीटर तक जलती हुई बस सड़क पर दौड़ती रही।

Supaul News : दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस में लगी आग

बिहार से दिल्ली जा रही बस में आग लग गई। इस बस में करीब 125 यात्री सवार थे। आग लगने के बावजूद ड्राइवर बस को करीब 3 किलोमीटर तक चलाता रहा। जलती हुई बस सड़क पर सरपट दौड़ती रही। यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। यात्रियों ने कई बार ड्राइवर को गाड़ी रोकने की बात कही, लेकिन वह यात्रियों की बात को अनसुना करता रहा। जब आग तेजी से फैलने लगी तो यात्री डर कर बस से कूदने लगे। इस कारण कई यात्रियों के चोटें आई हैं। कुछ यात्रियों के हाथ झुलस गए हैं। इस हादसे में बस जल कर राख हो गया। घटना सुपौल के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में हुई है।

Supaul Bihar : गुहार लगाते रहे यात्री, बस दौड़ाता रहा चालक

सुपौल से दिल्ली जा रही बस में आग लगने की घटना हुई है। पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवरब्रिज के समीप जब बस रुकी तो आग रौद्र रूप ले चुका था। यात्रियों के अनुसार, सफर शुरू होने से पहले ही बस में तकनीकी खराबी सामने आई थी। सफर के दौरान भी दो बार तकनीकी खराबी सामने आई, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोका। पिपरा कोठी पहुंचते ही बस से धुआं निकलने लगा। यात्रियों और वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने ड्राइवर को आगाह भी किया, लेकिन ड्राइवर ने यात्रियों की बात अनसुनी कर दी। अचानक आग की तेज लपटों को देख यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। चलती हुई बस से कूदने के कारण कई यात्री चोटिल हो गए। आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस जलकर पूरी तरह राख हो चुका है।

Bihar News Today : यात्रियों का सामान जलकर राख

आग की सूचना के बाद पिपरा कोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। यात्रियों के अनुसार उनका सारा सामान जल चुका है। ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on