Bihar News : युवक का सिर मिला, गर्दन के नीचे का हिस्सा कहां गया? हत्या या हादसा में उलझी पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
1 comment

Bihar News में Begusarai से एक युवक के सिर मिलने की खबर सामने आई है। एक पोखर के नजदीक से मिले सिर की शिनाख्त के बाद अब तलाश बॉडी के अन्य हिस्सों की है।

बेगूसराय के बखरी में खगड़िया के युवक की लाश बरामद (फोटो : RepublicanNews.in)

Begusarai News : पोखर के समीप मिला युवक का सिर

एक युवक का कटा सिर पोखर किनारे पड़े होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। गांव के लोग सिर को देखकर दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान समीप के रेलवे ट्रैक पर खून के निशान को ढूंढा है। हालांकि मृतक के गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा आखिर कहां गया यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस फिलहाल हत्या और हादसा दोनों के एंगल में जांच कर रही है। यह वारदात बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके से सामने आई है।

एनकाउंटर के बाद सुर्खियों में आए थे IPS अवकाश कुमार

Bakhri Begusarai : दो दिन पहले नाना के यहां आया था युवक

बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में एक पोखर के समीप रविवार की सुबह युवक का सिर होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सिर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस बीच पुलिस ने आसपास तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को समीप के रेलवे ट्रैक पर खून के निशान मिले हैं। डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है। युवक खगड़िया के गंगौर थाना अंतर्गत राजेंद्र महतो का पुत्र छोटू कुमार है। उसका ननिहाल चकचनर पंचायत में है। वह अपने नाना स्वर्गीय अशोक राय के यहां दो दिन पहले आया था। डीएसपी ने बताया कि शरीर के अन्य हिस्सों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Khagaria News : गर्दन के नीचे का हिस्सा जानवर कैसे खा गए?

युवक सिर मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल यह कि अगर रेलवे ट्रैक पर कटने से मौत हुई तो शरीर के अन्य हिस्से कहां गायब हो गए? बॉडी के अन्य हिस्सों को अगर जानवरों ने खाया भी होगा तो समूचा हिस्सा गायब होने की आशंका कम है। ऐसे में पुलिस के लिए युवक के धर को बरामद करना बड़ी चुनौती है। डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा कि यह मामला हत्या या हादसा कुछ भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on