Bihar News : आज से तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, जनता के बीच जाने से पहले नीतीश कुमार के बारे में कही यह बातें

0 comments

Tejaswi Yadav: मुजफ्फरपुर से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे पहले वह सोशल मीडिया पर लाइव आए और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

तेजस्वी यादव।

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) आज से जन विश्वास यात्रा की शुरू कर रहे हैं। तेजस्वी ने विश्वास मत के दौरान सदन में एलान कर दिया था कि वह जनता की बीच जाएंगे। तेजस्वी ने “17 साल बनाम 17 महीने” का नारा दिया है। मुजफ्फरपुर से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे पहले वह सोशल मीडिया पर लाइव आए और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

हमने 4 लाख से अधिक नौकरियां दी

पू्र्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 9 अगस्त 2022 को मेरे उपमुख्यमंत्री बनते ही 15 अगस्त 2022, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई। वहां इन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग साथ आए हैं तो यह आपको नौकरी देंगे। 17 महीनों में उपमुख्यमंत्री के तौर पर ही सही, लेकिन हमने 4 लाख से अधिक नौकरियां दी और 3 लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवा दी है जो इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जायेंगी।

नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं

पू्र्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 9 अगस्त 2022 को मेरे उपमुख्यमंत्री बनते ही 15 अगस्त 2022, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई। वहां इन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग साथ आए हैं तो यह आपको नौकरी देंगे। 17 महीनों में उपमुख्यमंत्री के तौर पर ही सही, लेकिन हमने 4 लाख से अधिक नौकरियां दी और 3 लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवा दी है जो इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जायेंगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on