Bihar News : तेजस्वी यादव पर कानूनी कार्रवाई करेंगे चिराग पासवान, खुल के दे दी चेतावनी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Lok Sabha Election 2024 से जुड़ी हुई। चिराग पासवान ने तेजस्वी को कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी है।

बयान देकर फंस गए तेजस्वी

आरक्षण के बयानबाजी से नाराज हुए Chirag Paswan

चिराग पासवान आरक्षण के बयानबाजी से बेहद नाराज हैं। दलितों का आरक्षण समाप्त करने के आरोपों पर चिराग ने अब तल्ख तेवर दिखाए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। लोजपा रामविलास के चीफ चिराग ने नॉमिनेशन के पहले मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।

Tejashwi Yadav को Chirag Paswan ने दी खुली चेतावनी

तेजस्वी यादव ने कई बार कहा है कि चिराग पासवान दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं। बुधवार को भी तेजस्वी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि चिराग पासवान ने खुले मंच से दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात कही थी। इस बयान के बाद पहली बार चिराग पासवान ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। हाजीपुर से नामांकन करने जा रहे चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव कई बार ये बात बोल चुके हैं कि मैंने आरक्षण खत्म करने की बात कही है। अगर कोई सबूत है तो सामने लाएं। वरना मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Watch Video

नामांकन से पहले भावुक हुए चिराग, पापा (Ramvilas Paswan) के बिना पहली बार जा रहा हूं

हाजीपुर (Hajipur) से नामांकन करने जा रहे चिराग पासवान (Chirag Paswan) बेहद भावुक हो गए। उन्होंने पिता Ramvilas Paswan को याद करते हुए कहा कि पहली बार मैं पापा के बिना चुनाव लडने जा रहूं। ऐसा पहली बार है कि मैं पापा के आशीर्वाद के बिना चुनाव लडने जा रहा हूं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on