Bihar News आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गाड़ी चलाने की खबर वायरल है।
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बिहार में थे। गुरुवार को न्याय यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में उनके साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नहीं गए तो कई तरह की बातें उछलती रही। शुक्रवार को तेजस्वी यादव उनकी चार पहिया को ड्राइव करते दिखे।
राहुल और तेजस्वी निकले तो एक ही साथ लेकिन ड्राइविंग सीट की और तेजस्वी पहुंचे। वह अपनी मर्जी से ड्राइविंग सीट की ओर नहीं गए। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें ड्राइविंग (Tejashwi Yadav driving Thar) के लिए ऑफर किया। सुना जा रहा है कि एक अलग तरह का संकेत देने के लिए और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को एक साथ दिखाने के लिए यह किया गया।