Bihar News : तेज प्रताप यादव के वीडियो पर पुलिस का बड़ा एक्शन, SSP ने नाचने वाले सिपाही को नापा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : तेज प्रताप यादव के वीडियो पर बवाल मचा है। इस बीच पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बड़ा एक्शन ले लिया है।

डांस करने वाले सिपाही पर एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप के कहने पर डांस करने वाले सिपाही पर एक्शन, पुलिस ने काटा चालान

लाल यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का दो वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। पहले वीडियो में होली के जश्न के दौरान तेज प्रताप यादव अपनी सुरक्षा में तैनात सिपाही को डांस करने का आदेश देते हैं। डांस नहीं करने पर उसे सस्पेंड कर देने की धमकी देते हैं। तेज प्रताप के आदेश पर सिपाही ठुमके लगाने लगता है। वर्दीधारी के ठुमके लगाने पर सियासी बवाल मच गया। इसे वर्दी की तौहीन बताकर सत्तापक्ष ने कार्रवाई की मांग की। अब इस मामले में पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार ने कार्रवाई कर दी है। दूसरा वीडियो तेज प्रताप यादव के स्कूटी ड्राइविंग का वायरल हुआ। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव बगैर हेलमेट के स्कूटी चलाते नजर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के सामने जाकर पलटू चाचा, पलटू चाचा भी कहा था। इस मामले में पटना की ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है।

IPS Awakash Kumar : डांस करने वाले सिपाही पर एसएसपी अवकाश कुमार का एक्शन

तेज प्रताप यादव के आदेश पर ठुमके लगाने वाले उनके अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार पर कार्रवाई की गई है। पटना के SSP अवकाश कुमार ने कार्रवाई का आदेश दिया है। सिपाही दीपक कुमार को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटाने का फैसला किया गया है। सीनियर SP के आदेश पर सिपाही दीपक को लाइन क्लोज कर दिया गया है।। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात सिपाही दीपक पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी के आदेश पर अंगरक्षक दीपक को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटाया हटाया गया है। दीपक की जगह अब किसी अन्य सिपाही को वहां तैनात किया जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू और बीजेपी ने सिपाही पर कार्रवाई की मांग की थी। सत्ता पक्ष के लोगों का कहना था कि भले ही तेज प्रताप ने डांस करने का आदेश दिया था, लेकिन सिपाही को अपनी वर्दी की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए था।

IPS Aprajit Lohan : ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप यादव का काटा चालान

तेज प्रताप यादव के खिलाफ दूसरी कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने को लेकर की गई है। शनिवार को ही तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव बगैर हेलमेट के सीएम हाउस के समीप स्कूटी ड्राइव करते नजर आ रहे थे। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है। जिस गाड़ी से तेज प्रताप यादव चल रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था। तेज प्रताप यादव के ऊपर 4 हजार का चालान किया गया है। इनमें बगैर हेलमेट के लिए 1000, पॉल्यूशन के लिए 1000 और इंश्योरेंस फेल होने के लिए 2000 का जुर्माना लगाया गया है। वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री आवास के बाहर पलटू चाचा, पलटू चाचा कह कर सीएम नीतीश को पुकारते भी नजर आए थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on