Bihar News : बिहार में तनिष्क शोरूम लूटकांड के बाद डीजीपी विनय कुमार बेहद गुस्से में हैं। क्राइम पर जीरो टॉलरेंस रखने वाले डीजीपी गुस्से में आए तो बिहार पुलिस ने लूट के कुछ ही देर बाद अपराधियों को खौफ का अहसास करवा दिया।
Bihar Police : लूटकांड के बाद डीजीपी विनय कुमार का एक्शन, फैसला ऑन स्पॉट
बिहार के डीजीपी विनय कुमार बेहद गुस्से में हैं। क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की उनकी नीति हर कोई जानता है। आरा के तनिष्क शोरूम में लूटकांड के बाद पुलिस मुख्यालय और भोजपुर पुलिस के फोन की घंटियां लगातार बजने लगी। साफ ऑर्डर था कि दहशत फैलाने वालों को खौफ का दर्शन करवाना है। रिजल्ट हर हाल में चाहिए। यही वजह है कि भोजपुर में तनिष्क शोरूम लूटकांड के बाद एनकाउंटर की खबर भी तुरंत सामने आ गई। ऑन स्पॉट फैसला करने के लिए मशहूर डीजीपी विनय कुमार लूट की वारदात के बाद जब एक्शन में आए तो तनिष्क ज्वैलरी शॉप लूट कांड में एनकाउंटर की खबर आ गई। इस एनकाउंटर में सारण के रहने वाले दो अपराधियों को गोली लगी है।
Bhojpur News : तनिष्क शोरूम में लूट के बाद भोजपुर से पटना तक हड़कंप
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे आरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित गोपाली चौक के समीप तनिष्क शोरूम में लूट की वारदात हुई। 6 अपराधियों ने करीब 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट ली। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अपराधियों ने शोरूम में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के हथियार भी छीन लिए। लूट कांड के बाद पुलिस तब कटघरे में आ गई जब शोरूम के कर्मियों ने कहा कि कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। तनिष्क शोरूम में हुए इतने बड़े लूट कांड के बाद भोजपुर से लेकर पटना तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
DGP Vinay Kumar : लुटेरों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दो अपराधी को लगी गोली
लूट की खबर जैसे ही बिहार पुलिस के मुखिया DGP विनय कुमार को मिली, वह बेहद गुस्से में आ गए। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लूट की वारदात के बाद खुद डीजीपी विनय कुमार इस मामले में कार्रवाई के लिए जुट गए। इसी बीच भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार, शोरूम के अंदर लूट की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई थी। इसी बीच जानकारी मिली कि अपराधी बड़हरा थाना क्षेत्र में मौजूद हैं। बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटी पुल के समीप तीन बाइक पर 6 संदिग्धों को देखा था।
Bihar Crime News : दो पिस्टल, 10 कारतूस और जेवरात भी बरामद
पुलिस के रोकने पर अपराधियों ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस की ओर से क्रॉस फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस और दो बड़े झोले में तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं। SP के अनुसार, इस मुठभेड़ में सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी कुणाल कुमार को गोली लगी है। वारदात के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉक्टर सत्य प्रकाश भी भोजपुर पहुंचे। आरा सदर अस्पताल में उन्होंने एनकाउंटर में घायल दोनों अपराधियों से पूछताछ की है। मौके पर एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर एसपी मिस्टर राज एवं SSP परिचय कुमार सहित कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।