Bihar News : बिहार में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। होली से पहले अपराधियों ने तनिष्क शोरूम को निशाना बनाया है। लूट के दौरान शोरूम के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी हुई है।
Bhojpur News : तनिष्क शोरूम में लूट की सबसे बड़ी वारदात
बिहार में होली से पहले बड़ी वारदात हो गई है। तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में लूटपाट हुई है। हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान शोरूम के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी हुई है। आरा में एक बार फ़िर से अपराधियों ने पुलिस के नाक के नीचे आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर तनिष्क शोरूम को अपना निशाना बनाया है। हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधियों ने तनिष्क के गार्ड से राइफल भी छीन लिया है।
Bihar Crime News : ग्राहक बनकर आए थे अपराधी, गार्ड का हथियार भी लूटा
भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक पर शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी ग्राहक बनकर तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे। इसे आरा जिले में लूट की सबसे बड़ी वारदात बताया जा रहा है। लूट के बाद अपराधियों ने गार्ड का हथियार भी छीन लिया है।
Bhojpur Police : भोजपुर में लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की गोपाली चौक तनिष्क शोरूम में पहुंची है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है। इस घटना ने एक बार फिर से ला एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि कल बीते रात ही भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। जिसमें दो अपराधी पकड़े गए थे, लेकिन इस घटना के 12 घंटे के बाद ही अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।