Bihar Police का यह कारनामा बेहद चौंकाने वाला है। एक थानेदार ने थाने में ही सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया है।
Bihar News : थानेदार ने सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़
थाने के अंदर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के बीच विवाद की खबरें भले ही सामने नहीं आती हो, लेकिन अंदरखाने बहुत कुछ चलता रहता है। अब एक खबर सामने आ गई है। खबर यह कि थानेदार ने सब इंस्पेक्टर को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिया। सब इंस्पेक्टर पर थानेदार ने शराब पीने का आरोप लगाया था। दोनों के बीच बहस हुई और थानेदार ने SI को थप्पड़ लगा दिया। हालांकि जांच में एसआई द्वारा शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल SI अस्पताल में भर्ती है। यह मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से सामने आया है।
Patna News : बाढ़ में SHO अनोज पाठक ने SI छोटेलाल को पीटा
बाढ़ के सम्यागढ थाने के थाना प्रभारी अनोज कुमार पाठक पर सब इंस्पेक्टर छोटेलाल कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि थानेदार अनोज कुमार पाठक ने SI छोटेलाल को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना रविवार की रात हुई है। SI छोटेलाल के अनुसार, वह नाइट ड्यूटी करने थाने पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने सभी कर्मियों के सामने उन्हें थप्पड़ मारा है। थानेदार ने SI पर शराब पीने का आरोप लगाया था। हालांकि ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।
Patna Police : पहले भी मिली थी शराब पीने की शिकायतें
शराब पीने के आरोपों पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों आपस में उलझ गए। इसी बीच थानेदार अनोज कुमार पाठक ने सब इंस्पेक्टर छोटेलाल को थप्पड़ मार दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर के चेहरे पर चोट आई है। थाना प्रभारी का कहना है कि SI छोटेलाल के शराब पीने की शिकायतें पहले भी मिल रही थी। उन्हें थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पीते हुए देखा गया था। दोनों के बीच हुई इस मारपीट की घटना को कई पुलिसकर्मियों ने देखा है। घायल छोटेलाल को घोसवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।