School News : बच्चे इतना बड़ा और अहम मैसेज देंगे, यह सचमुच अकल्पनीय था। लेकिन, सधे कदमों और पूरे हावभाव के साथ संत माइकल के प्री-प्राइमरी के छात्र-छात्राओं का अंदाज देखकर आईएएस शीर्षत कपित अशोक भी चौंक गए।
St Michael School Patna : बच्चों का संदेश- ‘एक पृथ्वी-एक परिवार’
पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी, सामंजस्य और आपसी जुड़ाव क्या होता है, इसपर बड़े जानकार लोग बहस करते हैं, लेकिन बच्चों ने जब इन गंभीर विषयों पर मासूमियत के साथ प्रस्तुति दी तो लोग देखते रह गए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के चर्चित अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (IAS Shirat Kapil Ashok) भी हाथ बंद नहीं रख सके, खुलकर तालियां बजाईं। राज्य के प्रतिष्ठित संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने ‘एक पृथ्वी-एक परिवार’ थीम पर मॉन्टेसरी कॉन्सर्ट में गुरुवार शाम यह प्रस्तुति दी।
SMHS Montessori Concert : दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों ने
इस आयोजन में छात्रों, परिवारों और शिक्षकों ने पर्यावरणीय स्थिरता और एक वैश्विक परिवार की अवधारणा का जश्न मनाया। लोअर केजी और अपर केजी के छोटे बच्चों ने धरती के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रंगीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने पर्यावरण की देखभाल और वैश्विक परिवार के रूप में हमारे काम करने के फायदे को दिखाया। इन प्रस्तुतियों में प्रकृति, पुनर्चक्रण, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक विविधता जैसे विषय शामिल थे। इसमें दया, सम्मान और उत्तरदायित्व के संदेश को बच्चों ने दिखाया। बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।
IAS Shirsat Kapil Ashok को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
मॉन्टेसरी कॉन्सर्ट की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सम्मानित अतिथि शीर्षत तेजस्विनी कपिल और विशेष अतिथि रेव. फादर विमल किशोर एसजे (प्रांतीय प्रमुख पटना) को गार्ड ऑफ ऑनर देने और स्कूल गीत के बाद हुई। रेक्टर फादर नोर्बर्ट मेनेजेस एस.जे., प्रिंसिपल फादर क्रिस्टु सवरिराजन एस.जे., प्राइमरी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैगदली बेक और हाई स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. मारी डिक्रूज़ लगातार छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते नजर आए।
अभिभावकों तथा विद्यार्थियों का उत्साह तो अलग ही देखने लायक था। अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पौधे भी दिए गए। प्राइमरी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैगदली बेक ने अपने संबोधन में गणमान्य व्यक्तियों, माता-पिता एवं अभिभावकों, पुलिस विभाग, प्रकाश और ध्वनि प्रदाताओं, मीडिया, शिक्षकों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके कठिन परिश्रम और सहयोग की सराहना की।
आगंतुकों ने सकारात्मक संदेश और जागरुकता बढ़ाने के रचनात्मक दृष्टिकोण के लिए आयोजनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों ने कहा कि चाहे हम कहीं से भी हों, लेकिन जब हम एक परिवार के रूप में एक साथ काम करते हैं तो अपनी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और इस कॉन्सर्ट ने यही संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन प्रभावशाली ग्रैंड फिनाले और राष्ट्रगान के साथ हुआ।