School Time को पटना के जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए बदल दिया है। अब बिहार के बाकी जिलों में भी इसी तरह का आदेश आएगा।
Bihar News : पटना में स्कूलों का समय बदला, पढ़ें पूरी खबर
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला दंडाधिकारी के रूप में मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए अपने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक के लिए रोक लगाई है। इसका मतलब है कि प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी तरह के सरकारी और हर श्रेणी के प्राइवेट स्कूल सुबह साढ़े 11 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ा सकेंगे। शाम की कक्षाएं लेने वाले स्कूलों में चार बजे के बाद पढ़ाई के लिए बुलाने की छूट रहेगी। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए यह आदेश दिया गया है। राज्य में कहीं भी फिलहाल 40 डिग्री के आसपास तापमान रह रहा है। इससे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल यह फैसला शनिवार 20 अप्रैल से लागू होगा और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।