Bihar News में Bihar Police के एक आरक्षी के लापता होने के केस की तफ्तीश। पिछले 23 दिनों से आरक्षी को पुलिस तलाश रही है।
Bihar Police : आईएफएस अधिकारी का बॉडीगार्ड गायब, पुलिस को मिले सुराग
बिहार पुलिस अपने ही एक आरक्षी की तलाश कर रही है। पिछले 23 दिनों से पटना जिला पुलिस का यह आरक्षी लापता है। पत्नी ने पटना के हवाई अड्डा थाने से पति की खोज करने की गुहार लगाई है। पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। मोबाइल सीडीआर से लेकर आरक्षी के मोबाइल के लोकेशन और बैंक खाते तक को रडार पर रखा गया है। लेकिन अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है। पत्नी ने इस मामले में बिहार पुलिस की ही महिला कांस्टेबल पर संदेह जताया है।हालांकि अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि आरक्षी खुद अपनी मर्जी से जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। यह मामला पटना के हवाई अड्डा थाने से जुड़ा है।
Patna News : सासाराम की महिला सिपाही पर पत्नी का आरोप
कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत चनवख गांव निवासी संजू देवी ने अपने पति धर्मेंद्र कुमार के लापता होने की एफआईआर पटना के हवाई अड्डा थाने में दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र कुमार पटना जिला पुलिस बल का आरक्षी है। वर्तमान में उसकी प्रतिनियुक्ति अरण्य भवन में IFS अधिकारी सुरेंद्र कुमार के अंगरक्षक के रूप में थी। पत्नी के अनुसार 14 दिसंबर की सुबह धर्मेंद्र ड्यूटी पर गए और शाम को वापस घर भी आए। इसके तुरंत बाद वह अपनी सरकारी पिस्टल लेकर फोटोकॉपी कराने के लिए निकलने की बात कह घर से गए। फिर वापस नहीं आए लौटे। पत्नी के बयान पर 17 दिसंबर को हवाई अड्डे थाने में कांड संख्या 190/ 2024 दर्ज किया गया। एफआईआर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि सासाराम महिला बटालियन की सिपाही पम्मी पानके से धर्मेंद्र की बातचीत होती थी। दोनों के बीच जमीन के पैसे का लेनदेन हुआ था। इसके बाद पम्मी ने जान से मारने की धमकी दी थी।
Patna Police : सीसीटीवी में छपरा की ओर जाता दिखा धर्मेंद्र
हवाई अड्डा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस धर्मेंद्र की गतिविधि से जुड़े हर मामले की तफ्तीश कर रही है। सीसीटीवी में धर्मेंद्र अपनी मर्जी से तैयार होकर जाता हुआ दिखा है। पुलिस की तफ्तीश में धर्मेंद्र का जो फुटेज सामने आया है उस फुटेज में धर्मेंद्र दानापुर से छपरा की ओर जाते हुए दिखा है। हवाई अड्डा थाना अध्यक्ष के अनुसार 11 जनवरी को ASI के लिए उसकी ट्रेनिंग है। लेकिन वह अब तक गायब है। मोबाइल सीडीआर, टावर लोकेशन और उसके बैंक खातों की भी जांच की गई है। तमाम वैज्ञानिक अनुसंधान से उसे तलाशने की कोशिश की जा रही है। ज्यादा संभावना इस बात की है कि धर्मेंद्र अपनी मर्जी से कहीं गया है। महिला सिपाही से उसके रिश्ते भी जांच में सामने आए हैं।
1 comment
[…] यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी को क्यों ढूंढ़ रही पुलिस […]