Bihar News : पुलिस चेकिंग में कारोबारी की गाड़ी से 35 लाख गायब, थानेदार डिटेन, ड्राइवर फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, सारण

by Jyoti
2 comments

Bihar News में Bihar Police के दामन पर दाग से जुड़ी खबर है। चेकिंग के दौरान एक कारोबारी की गाड़ी से पुलिसकर्मी ने ही 35 लाख रुपए गायब कर दिए।

खाकी का दामन दागदार (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police : चेकिंग के दौरान कारोबारी की गाड़ी से पैसे की चोरी

क्राइम कंट्रोल के लिए रात में सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही है। विशेष अभियान के तहत राज्य के हर थाना इलाके में गाड़ियों की गहन जांच हो रही है। इस बीच जांच करने वाले पुलिसकर्मियों ने एक ऐसा कांड कर दिया जिसने खाकी का दामन दागदार कर दिया है। एक कारोबारी की गाड़ी में रखें 35 लाख रुपए गायब हो गए। बैग में रखी गई रकम गायब होने की भनक लगते ही कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में थानेदार को डिटेन किया गया है। यह मामला सारण से सामने आया है।

Saran News : छपरा में पुलिस जांच के दौरान थाने के ड्राइवर ने निकाले पैसे

छपरा के एक आभूषण कारोबारी की गाड़ी से 35 लाख रुपये चोरी की घटना ने पुलिस महकमे को हिला दिया है। घटना मकेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आरोप है कि पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान रुपए से भरा बैग गायब कर दिया गया है। स्वर्ण व्यवसायी अशोक अलंकार के मालिक और कर्मी मुजफ्फरपुर से बकाए के रुपये लेकर छपरा वापस लौट रहे थे। सारण जिले में प्रवेश करने के बाद मकेर थाने के थानाध्यक रवि रंजन कुमार थाने की गाड़ी से वाहन जांच कर रहे थे। स्वर्ण व्यवसाई की गाड़ी को भी जांच के लिए रोका गया। वाहन जांच के दौरान थाने की गाड़ी का चालक व्यवसाई की गाड़ी को जांचने लगा। जांच के बाद व्यवसायी आगे बढ़ गए।

Saran Police : हिरासत में लिए गए थानाध्यक्ष, एसपी कर रहे पूछताछ

छपरा पहुंचने से पहले बीच रास्ते में उन्हें कुछ शक हुआ तो अपनी गठरी की जांच करने लगे। उन्होंने देखा कि लगभग 35 लाख रुपये का बैग गायब था। आनन-फानन में स्वर्ण व्यवसायी द्वारा इस घटना की शिकायत सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष से की गई। एसपी ने तत्काल मढ़ौरा के डीएसपी को जांच का आदेश दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मकेर थाने की पुलिस के चालक द्वारा 35 लाख रुपए से भरा बैग गायब किया गया था। सारण एसपी के एक्शन में आते ही चालक ने चोरी की रकम को किसी अन्य के द्वारा थाने भेज दिया। लेकिन वह खुद फरार है। सूत्रों के अनुसार,मकेर के थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को डिटेन किया गया है। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष खुद थानेदार से पूछताछ कर रहे हैं। फरार गाड़ी चालक की तलाश भी जारी है।

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on