Bihar News में खबर छपरा हिंसा पर हुए एक्शन से जुड़ी हुई। चुनाव आयोग ने सारण एसपी को हटा दिया है।
Chapra हिंसा के बाद आयोग की सख्ती
छपरा हिंसा में चुनाव आयोग ने अब एक्शन का बड़ा डंडा चला दिया है। पुलिस महकमे की लापरवाही को लेकर आयोग ने सीधे जिले के पुलिस कप्तान पर गाज गिरा दिया है। सारण एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने यह बड़ा फैसला लिया है।
कुमार आशीष को मिली कमान
छपरा एसपी गौरव मंगला से जिले की कमान छीन ली गई है। अब सारण एसपी की कमान कुमार आशीष को सौंपी गई है। 2012 बैच के आईपीएस कुमार आशीष मुजफ्फरपुर एसपी रेल के पद पर थे। उन्हें छपरा का नया एसपी बनाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने ये आदेश जारी किया है। वहीं सारण एसपी गौरव मंगला को बिहार पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।
Rohini Acharya पर लगे थे आरोप
सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य द्वारा मतदान केन्द्र पर जाने के बाद से ही बवाल शुरू हुआ था। इसके बाद दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी। वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे।