Bihar News : रोहिणी आचार्य भी लगाएंगी कोर्ट का चक्कर; सिंगापुर लौटीं रोहिणी पीछे छोड़ गईं दो केस

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Rohini Acharya : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य 15 दिन पहले तक सारण की सेवा का दावा कर रही थीं, लेकिन अब वह सिंगापुर लौट गई हैं। छोड़ गई हैं अपने पीछे दो अहम केस, जिसकी सुनवाई पर आना पड़ सकता है।

Rohini Acharya returned to Singapore from Patna Airport after Lok Sabha Election 2024 defeat from Saran Lok Sabha.

केस अब करेगा पीछा!

Lok Sabha Election में सारण से हारने के बाद हुईं वापस

महज 15 दिन पहले बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सारण जिले में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जहां भी जा रही थीं, कह रही थीं कि वह इलाके की सेवा करती रहेंगी। लेकिन, अब वह सिंगापुर रवाना हो गई हैं। सारण लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर उतरीं रोहिणी आचार्य को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने शिकस्त दी थी। चार जून को मतगणना परिणाम के बाद अब रोहिणी सिंगापुर रवाना हो गई हैं, हालांकि इस चुनाव के बहाने अपने ऊपर दो केस ले गई हैं। एक धोखाधड़ी और दूसरा हिंसा भड़काने का।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on