Rohini Acharya : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य 15 दिन पहले तक सारण की सेवा का दावा कर रही थीं, लेकिन अब वह सिंगापुर लौट गई हैं। छोड़ गई हैं अपने पीछे दो अहम केस, जिसकी सुनवाई पर आना पड़ सकता है।
केस अब करेगा पीछा!
Lok Sabha Election में सारण से हारने के बाद हुईं वापस
महज 15 दिन पहले बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सारण जिले में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जहां भी जा रही थीं, कह रही थीं कि वह इलाके की सेवा करती रहेंगी। लेकिन, अब वह सिंगापुर रवाना हो गई हैं। सारण लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर उतरीं रोहिणी आचार्य को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने शिकस्त दी थी। चार जून को मतगणना परिणाम के बाद अब रोहिणी सिंगापुर रवाना हो गई हैं, हालांकि इस चुनाव के बहाने अपने ऊपर दो केस ले गई हैं। एक धोखाधड़ी और दूसरा हिंसा भड़काने का।