Bihar News में एक दबंग RJD नेता पर BJP नेता की पिटाई का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि उसे राइफल से पीटा गया है।
Bihar News : बीजेपी नेता को आरजेडी नेता ने घर बुलाकर पीटा
दबंग राजद नेता ने भाजपा नेता को अपने घर पर बुलाकर पीट दिया। भाई के साथ मिलकर बीजेपी नेता को लाठी डंडे से पीटा गया। इसके बाद राइफल के कुंदे से उसकी पिटाई की गई। पिटाई का कारण भी चौंकाने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि जदयू नेता के साथ रहने के कारण उनकी पिटाई की गई है। क्योंकि उनके साथी जदयू नेता चुनाव में राजद नेता के खिलाफ मैदान में उतरते हैं। घायल भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बेगूसराय से सामने आया है।
Begusarai News : भाजपा के जिला मंत्री की पिटाई
बेगूसराय में दबंग राजद नेता सह निगम पार्षद मुकूल सरदार ने भाजपा नेता की बेहरमी से पिटाई कर दी। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा की है। भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री अजय कुमार का आरोप है कि राजद नेता मुकुल सरदार ने अपने निजी आवास पर बुला कर लाठी डंडे और रायफल के कुंदे से पिटाई की है। मारपीट में घायल भाजपा नेता अजय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित अजय कुमार ने राजद नेता के खिलाफ एक लिखित आवेदन लोहिया नगर थाना में दी है।
Begusarai Today : जेडीयू नेता के साथ रहने के कारण मुझे मारा
भर्रा गांव निवासी भाजपा नेता अजय कुमार ने बताया कि वह दोपहर में बेगूसराय आ रहे थे। बाघा गांव के पास राजद नेता मुकुल सरदार ने उन्हें अपने घर पर बुला लिया और अपने भाई के साथ मिलकर पिटाई की। उन्हें राइफल के बट से भी मारा गया। मारपीट का कारण यह है कि वह जदयू नेता सुमित प्रधान के साथ रहते हैं। पीड़ित का कहना है कि सुमित प्रधान मुकुल सरदार के खिलाफ निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था। इसी वजह से मुकुल सरदार ने उसके साथ मारपीट की है। मारपीट के दौरान जदयू के युवा नेता सुमित प्रधान को भी जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
Begusarai Police : एसपी से त्वरित कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि यह गंभीर मामला है। राजद नेता के द्वारा भाजपा नेता के साथ मारपीट की गई है। जदयू नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना को लेकर एसपी मनीष से बात हुई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।