Bihar News में चर्चा Mukesh Sahani के पिता Jitan Sahani की हत्याकांड पर हुए खुलासे के बाद Samrat Choudhary के विस्फोटक बयान की है। सम्राट ने लालू परिवार और हत्यारे को लेकर ऐसी बात कही है जिसपर बवाल तय है।
Jitan Sahni Murder Case : अंसारी की गिरफ्तारी
वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक आरोपी काजिम अंसारी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस की तफ्तीश में यह साफ हो चुका है कि ब्याज पर दिए गए पैसे के बदले गिरवी जमीन के कागजात नहीं लौटाने के कारण मुकेश सहनी के पिता को अंसारी ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस हत्याकांड में अभी कई और खुलासे होने बाकी हैं। अंसारी के अन्य साथियों को फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके साथ ही, मौके से बरामद खाली ग्लास का राज भी नहीं खुला है। इन सब के बीच गुरुवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में चल रहे भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐसी बात कह दी है जिस पर बवाल तय है। सम्राट चौधरी ने अपराध और लालू परिवार के गठजोड़ पर बोलते-बोलते मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे पर ऐसा विस्फोटक बयान दिया है जिस पर सियासी बवाल मचना तय है।
Samrat Choudhary : हत्यारा तो उन्हीं के परिवार का है…
सम्राट चौधरी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपराध और लालू परिवार के गठजोड़ पर सम्राट हमलावर थे। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सीएम हाउस से ऑर्गेनाइज्ड क्राइम का सिंडीकेट चलाया। अब 24 से 48 घंटे में बड़े-बड़े कांड का खुलासा हो जाता है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक नेता के पिता की हत्या हुई थी। हत्यारा कौन था? आप समझ गए न? हत्या करने वाला कौन था। परिवार का लोग ही निकला।
Tejashwi Yadav की खामोशी व सम्राट के बयान के मायने को समझिए
सम्राट चौधरी के इस बयान के मायने साफ हैं। जीतन सहनी हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त काजिम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सम्राट का निशाना लालू परिवार पर होने का मतलब समझना आसान है। दरअसल, हत्याकांड में तेजस्वी यादव की खामोशी और उनके मुकेश सहनी के घर नहीं जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि हत्यारा मुस्लिम है और तेजस्वी अपने वोट बैंक को देख रहे हैं। इसलिए तेजस्वी खामोश हैं।