Bihar News में खबर नालंदा से जहां एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या की वजह चौकाने वाली है।
नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। आर्मी की तैयारी कर रहा सिलाव थाना क्षेत्र के वरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह का पुत्र राहुल कुमार ने अपने कमरे में अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस आत्महत्या के पीछे जो वजह सामने आ रही है वह चौंकाने वाली है। एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद को टॉर्चर किया जाने से नाराज युवक राहुल कुमार ने अपनी जान दे दी है। राहुल की मौत से परिजन बेहाल हैं। मौका-ए-वारदात से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में राहुल ने जो बातें लिखी है वह लड़की के परिजन और पुलिस पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
सिलाव थाने की पुलिस ने उठाया था : परिजन
राहुल शिवाजी कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहकर आर्मी की तैयारी करता था। कहा जा रहा है कि एक लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था। राहुल के चाचा का आरोप है कि इस मामले में कुछ दिन पूर्व ही सिलाव थाने की पुलिस ने राहुल को उठा लिया था। उससे पूछताछ भी की गई थी। दूसरी तरफ लड़की के परिजन राहुल को टॉर्चर कर रहे थे। लिहाजा राहुल ने पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट : मुझे प्रताड़ित किया, मैंने आईडी नहीं बनाई, जांच कीजिए
राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मुझ पर जो आरोप लगाया गया है वह झूठा है। इस केस की कड़ी से कड़ी जांच की जाए। मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया है। राहुल ने एक इंस्टाग्राम आईडी का जिक्र करते हुए लिखा है कि इसकी गहनता से जांच की जाए। राहुल ने राजेंद्र सिंह और उनके परिवार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ, यह भी लिखा है कि यह इंस्टाग्राम आईडी उसने नहीं बनाया है। राहुल के सुसाइड नोट से ऐसा लगता है जैसे लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद लड़की के परिजनों द्वारा राहुल को प्रताड़ित किया जा रहा था। लिहाजा उसने खुद की जिंदगी ही खत्म कर डाली।
लड़की का नाम सामने आया है, जांच करेंगे : पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि राहुल का शव पंखे से लटका मिला है। लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आया है। इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट को बरामद कर लिया गया है। सुसाइड नोट में प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा।