Prashant Kishor को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दो दिन पहले उन्हें डॉक्टरों ने बोलने से मना किया था। कल वह दिनभर बोलते रहे, भागते-चलते रहे। मंगलवार सुबह 10 बजे तक बात कर रहे थे। अचानक शिथिल होकर बैठ गए। अस्पताल ले जाया गया है।
Bihar News : अनशन के दौरान दो दिन से हालत थी गड़बड़, अब पीके अस्पताल में
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बेसुध होकर बैठ गए। सुबह 10 बजे तक वह बातचीत कर रहे थे और फिर अचानक चुप होकर बेसुध हो गए। उनके आसपास मौजूद लोगों ने पानी वगैरह से उन्हें होश में लाया और फिर उन्हें कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्तपाल में भर्ती कराया। बीपीएससी परीक्षार्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर जब वह रविवार तक गांधी मैदान में थे, तभी डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए बातचीत करने से भी मना किया था। सोमवार सुबह गिरफ्तारी और दिनभर अस्पताल से लेकर कोर्ट और जेल तक के चक्कर में वह लगातार चलते-बोलते रहे और अब वह कमजोरी से बेहोश हो गए।
Prashant Kishor : आमरण अनशन टूट जाएगा आज?
प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षार्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें सशर्त जमानत दी गई तो भी उन्होंने जेल में अनशन पर रहने की बात कही थी। फिर कोर्ट ने शर्तों को हटाकर उन्हें जमानत दे दी, तब भी मीडिया से बातचीत में उन्होंने आमरण अनशन जारी रखने की बात कही थी। अनशन टूटने के डर से वह अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे थे, क्योंकि डॉक्टरों ने कमजोरी से उन्हें परेशानी बताई थी। अब वह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं तो वहां ड्रिप के जरिए पानी चढ़ाने के साथ ही कुछ लिक्विड सप्लिमेंट दिए जाने की बात कही जा रही है।