BPSC Exam को Cancel करने की मांग कर रहे छात्रों ने अचानक बीपीएससी दफ्तर का घेराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने जमकर लाठी चलाई है।
Bihar News : बीपीएससी दफ्तर के समीप छात्रों पर लाठीचार्ज
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों ने अचानक बीपीएससी दफ्तर को घेर लिया। बीपीएससी दफ्तर के पास सैकड़ो की संख्या में छात्र पहुंच गए। गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना देने वाले छात्रों की मांग आयोग द्वारा खारिज करने के बाद छात्रों का आंदोलन BPSC दफ्तर तक पहुंच गया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। नारेबाजी कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।
BPSC Exam Cancel : आयोग ने खारिज कर दी है मांग
70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर छात्र कई दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। इस धरना में खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी पहुंच चुके हैं। हालांकि बीपीएससी द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र की ही परीक्षा रद्द होगी। इसी परीक्षा केंद्र के 12000 छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। जबकि छात्र संपूर्ण बिहार की परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए री एग्जाम की मांग कर रहे हैं।
Patna News : बेली रोड पर अफरातफरी, पुलिस बल तैनात
बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल से छात्रों का हुजूम बीपीएससी दफ्तर पहुंच गया। लिहाजा पटना पुलिस ने छात्रों को खदेड़कर पीट दिया। इस दौरान बेली रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा। फिलहाल छात्रों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कई थानों की पुलिस बीपीएससी दफ्तर के समीप मौजूद है। बेली रोड पर काफी दूर तक जाम भी लग गया है।