Bihar Police : थाने में चोरी की ‘खबर’ से हड़कंप, पिस्टल व कारतूस भी उठा ले गए, पुलिस ने 3 को उठाया

रिपब्लिकन न्यूज, रोहतास

by Jyoti
0 comments

Bihar Police : पुलिस थाने में चोरी की खबर ‘रिपब्लिकन न्यूज’ पर प्रकाशित होने के बाद हड़कंप मचा है। अब जांच में हथियार चोरी का भी खुलासा हुआ है।

‘रिपब्लिकन न्यूज़’ पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police अपना थाना भी नहीं बचा सकी, मुख्यालय सख्त

बिहार के एक थाने में चोरी की खबर ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ पर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर से लेकर जिले के पुलिस कप्तान तक सख्त हो गए। तत्काल थान प्रभारी को हर हालत में चोरी के इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस भी हरकत में आ गई। छापेमारी शुरू हुई तो बरामदगी ने फिर बड़ा खुलासा कर दिया। एफआईआर में पुलिस ने शराब और लैपटॉप चोरी होने की बात कही थी। लेकिन छापेमारी के दौरान हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए। यह हथियार और कारतूस थाने के मालखाना से ही चोरी किए गए थे।

Watch Video

Rohtas के Tilauthu Police Station में चोरी, खबर से हड़कंप

शुक्रवार को ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने रोहतास के तिलौथू थाना के मालखाना से चोरी की वारदात का खुलासा किया था। Republican News ने बताया था कि 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पांच बार अपराधियों ने तिलौथू थाना के मालखाना में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मालखाना प्रभारी एएसआई रमेश महतो ने तिलौथू थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ पर खबर दरोगा जी…थाने में ही हो गई चोरी, शराब व लैपटॉप ले भागे चोर, सीसीटीवी से खुलासा प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई तो फिर बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईआर में शराब और लैपटॉप की चोरी की बात कही थी। हालांकि यह भी कहा गया था कि मिलान के बाद ही यह साफ हो पाएगा की चोरी के समान में और क्या शामिल था। इस बीच तिलौथू थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं कांड आईओ रंजन प्रियदर्शी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान चार नाबालिगों को पकड़ा गया।

दरोगा जी…थाने में ही हो गई चोरी, शराब व लैपटॉप ले भागे चोर, सीसीटीवी से खुलासा

Watch Video

पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद, 3 कबाड़ी वाले गिरफ्तार

नाबालिगों की निशानदेही पर मालखाना से चोरी किए गए सामान को खरीदने वाले तीन शातिरों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने रोहतास के डिहरी थाना इलाके के कुम्हार टोली निवासी मोहम्मद इरफान, पश्चिमी मोहन विगहा के मोहन सिंह चौहान और पानी टंकी के रहने वाले सोनू कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। इन्हीं तीनों को मालखाना से चोरी किया गया सामान बेचा गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक सिक्सर, 9एमएम पिस्टल की 8 गोली और 31 मोबाइल बरामद किया है। हालांकि फिलहाल अन्य सामानों की बरामदगी नहीं हो सकी है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on