Bihar News में बड़ी खबर Patna से आ रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति का पैर उड़ गया है।
Patna News : सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
राजधानी पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की भीषण घटना हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति के शरीर के चीथड़े गए हैं। वही दूसरे व्यक्ति का पैर उड़ गया है। घटना पटना सिटी के अगम कुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड में सुनीलम हॉस्पिटल के पास हुई है।
Patna News Today : सिलेंडर उतारने के दौरान हादसा
हादसा ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान हुआ है। ब्लास्ट के दौरान सिलेंडर उतारने वाले की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबकि एक मरीज के परिजन का पैर उड़ गया है। मौके पर पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Patna City : गाड़ियों के उड़े परखच्चे
सुनीलम हॉस्पिटल के मलिक का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान विस्फोट हुआ है। एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल है। कई गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए हैं। प्रशासन जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान के बारे में प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है।