Bihar News : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड की गूंज सुनाई पड़ रही है। बिहार के छपरा में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर अब तक शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
Bihar में जहरीली शराब कांड
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की होम डिलीवरी को लेकर अक्सर बवाल होता रहता है। कई बार जहरीली शराब कांड की गूंज भी सुनी जा चुकी है। एक बार फिर से जहरीली शराब कांड की आशंका व्यक्त की जा रही है। छपरा में जहरीली शराब कांड से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। हालांकि प्रशासनिक अमला फिलहाल इसे शराब से मौत नहीं मान रहा है।
Chapra में शराब से एक की मौत
छपरा के मशरक में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। इब्राहिमपुर में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। कुछ लोगों को मशरक पीएचसी से सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बीमार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मशरक के इब्राहिमपुर काइया टोला में शराब पीने से तीन लोग बीमार हो गए थे। इसमें मंगलवार की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम इस्लामुद्दीन है। वह लतीफ मियां का पुत्र है।
मछली पार्टी में शराब का सेवन
बीमार शमशाद और मुमताज अंसारी का इलाज किया जा रहा है। हालांकि उनके आंखों की रोशनी जाने की बात भी कही जा रही है। परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी। इस दौरान शराब का सेवन किया था। इसके बाद से ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। पीड़ित सभी मजदूर तबके के लोग हैं। शराब कहां से आया अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। डॉक्टर का कहना है कि जहरीले पदार्थ के सेवन करने के सिंपटम के आधार पर इलाज किया जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
1 comment
[…] सारण में जहरीली शराब कांड, एक की मौत, दो… […]