Bihar News में बात Bihar Police के ASI पर हुई बड़ी कार्रवाई से जुड़ी हुई। ड्रग्स के केस में युवक को फंसाने की साजिश रचने वाला पुलिसकर्मी खुद जेल भेज दिया गया है।
Vaishali में Police के खेल का खुलासा
एक युवक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर ASI उसे थाने लेकर पहुंचा। उस समय थाने के प्रभारी थाने में मौजूद नहीं थे। बाद में जब थाना प्रभारी ने युवक के बारे में तफ्तीश की तो पता चला कि उसे फसाने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा उसे पकड़ने वाले ASI से पूछताछ की गई। एएसआई ने बताया कि उसके पास से 29 डिब्बी ड्रग्स बरामद किया गया है। इस संगीन केस में युवक को जेल भेजने की तैयारी थी। लेकिन थाना प्रभारी की जांच में ASI की साजिश का खुलासा हो गया। तत्काल इसकी जानकारी एसपी को दी गई। अब साजिश रचने वाला एएसआई और उसका गुर्गा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला वैशाली से सामने आया है।
ड्रग्स के साथ युवक को लेकर पहुंचा एएसआई, शुरू हुई जांच
वैशाली के बिदुपुर थाना में पदस्थापित एएसआई शिवशंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। 6 अक्टूबर को एएसआई शिवशंकर यादव गश्ती के लिए निकले थे। इसी बीच शाम में वह एक युवक को पकड़ कर थाने लेकर पहुंचे। थाने पर उन्होंने बताया कि इस युवक के पास से 29 डिब्बी कोटा यानी ड्रग्स बरामद किया गया है। जब थाना प्रभारी ने जप्त ड्रग्स का वीडियो या जाती सूची घटनास्थल पर नहीं बनाए जाने का कारण पूछा तो एएसआई के पास कोई जवाब नहीं था। लिहाजा शक के आधार पर इसकी जांच की गई। गश्ती टीम में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ में पता चला कि उस व्यक्ति के पास से ड्रग्स मिलने की बात गलत है। यह भी सूचना मिली कि उस युवक को फसाने के लिए किसी से दस हजार रुपए घूस लिया गया है। मामले की सूचना वैशाली एसपी हरीकिशोर राय को दी गई।
SP Hari Kishore Rai के आदेश पर ASI व एक अन्य गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि बिदुपुर थाना कांड संख्या 567/ 24 के अभियुक्त रवि कुमार को बचाने तथा कांड संख्या 568/24 के अभियुक्त सुभाष पासवान को फसाने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी। इस साजिश में अनुसंधानकर्ता ASI शिवशंकर यादव को विपिन राय नामक व्यक्ति ने स्टेशन रोड स्थित पुलिया के समीप ड्रग्स मुहैया कराया था। एसपी हरीकिशोर राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एएसआई शिवशंकर यादव एवं विपिन राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इस मामले में बिदुपुर थाना कांड संख्या 639/24 दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।