Bihar News : एनआईटी बिहटा में इंजीनियरिंग छात्रा ने दी जान; NIT पटना तक हंगामा, जानें पूरा मामला

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना और इससे सटे बिहटा स्थित एनआईटी कैंपस में शुक्रवार की रात हंगामा मच गया। आंध्र प्रदेश निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा के सुसाइड के बाद मचे हंगामे ने बिहार पुलिस की नींद हराम कर दी।

एनआईटी हॉस्टल में सुसाइड के बाद बिहटा परिसर में जानकारी के लिए जुटे रहे छात्र। फोटो- RepublicanNews.in

NIT Patna Suicide : एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस में सुसाइड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस एनआईटी (National Institute of Technology Patna) कैंपस से इंजीनियरिंग किया है, शुक्रवार की रात वह परिसर भारी हंगामे में घिर गया। आधी-अधूरी जानकारी के साथ एनआईटी के छात्र यहां जुट गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की शुरुआत एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस में आंध्र प्रदेश निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा पल्लवी रेड्डी (Pallavi Reddy) के सुसाइड के बाद हुई। बिहटा कैंपस में सुसाइड की खबर (NIT Student Suicide) निकली, लेकिन वजह छिपाए जाने के कारण उस परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ जुट गई और फिर बात पटना तक पहुंचते-पहुंचते हंगामा इतना बढ़ गया कि बिहार पुलिस (Bihar Police) की नींद उड़ गई। रात करीब नौ बजे सुसाइड की जानकारी सामने आई और आधी रात तक इस घटनाक्रम ने हंगामे का रूप ले लिया।

NIT Student Suicide : इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की छात्रा थी पल्लवी रेड्डी

एनआईटी बिहटा (National Institute of Technology Bihta Patna) में शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक छात्रा के सुसाइड की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया। पूरे कैंपस में अफरातफरी मच गई। गंभीरता समझते हुए एनआईटी प्रशासन ने बिहटा पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि की, लेकिन ज्यादा जानकारी से इनकार किया। उन्होंने जांच के बाद ही कारण बताने की बात कही। हालांकि, आंध्र प्रदेश निवासी मृतक छात्रा पल्लवी रेड्डी के सुसाइड में कैंपस के अंदर का ही कोई विवाद बताया जा रहा है। पल्लवी कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on