Bihar News में चर्चा Bihar Police के ऐसे कारनामे की जिसमें पुलिस की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। समय पर काम पूरा नहीं करने वाले मिस्त्री को जानवरों की तरह पीटा गया है।
Bihar Police हुई बेनकाब
बिहार पुलिस का गुंडा चरित्र कैमरे में कैद हो गया है। खुद को पीपुल्स फ्रेंडली बताने वाली बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। काम में देरी होने पर पुलिस ने एक मिस्त्री को जानवरों की तरह पीटा है। हद तो तब हो गई जब इस घटना का वीडियो बनाने वाले को शख्स को भी धमकी दी गई। यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई है।
Nalanda से सामने आया वीडियो
बिहार पुलिस की गुंडागर्दी का यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है। नालंदा के सिलाव थाने की पुलिस की गुंडई कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल, पुलिस की गाड़ी में खराबी के बाद उसे वेल्डिंग करने के लिए मिस्त्री को दिया गया था। आरोप है कि समय पर काम पूरा नहीं होने के बाद सिलाव थाने के वर्दीधारी बौखला उठे। उन्होंने सड़क पर ही गुंडागर्दी शुरू कर दी। मिस्त्री को सरेआम पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जबरन घसीट कर थाने ले जाने की कोशिश
वीडियो में एक मिस्त्री को पुलिस की वर्दी में मौजूद तीन लोग पीटते नजर आ रहे हैं। जबकि वहां पर पुलिस के साथ एक चौथा शख्स भी मौजूद है। मारपीट के बाद मिस्त्री को जबरन घसीट कर थाने ले जाने की कोशिश की जाती है। थाने जाने से इनकार करने पर उसे कई बार थप्पड़ मारा जाता है। पुलिसकर्मियों की नजर जब इस घटना को कैमरे में कैद कर रहे शख्स पर जाती है तो वे उसे भी धमकी देते हैं। इस पूरे मामले में सिलाव के थाना अध्यक्ष इरफान खान बस इतना कह रहे हैं कि पुलिस की गाड़ी वेल्डिंग के लिए दिया गया था। मगर समय पर काम नहीं किया गया। इसके आगे पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। पुलिस के इस रवैए ने एक बार फिर खाकी का दामन दागदार कर दिया है।