Bihar News : शराब और बालू माफियाओं से पुलिसकर्मियों के लिंक मिलने की खबर है। एसएसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Bihar Police : मुजफ्फरपुर में एसएसपी का एक्शन, 7 निलंबित
शराब और बालू माफियाओं से जुड़ी जानकारी छिपाई जा रही थी। खाकी वाले ही माफियाओं से जुड़े इनपुट को दबा रहे थे। जब पुलिस कप्तान अचानक थाने पहुंचे तो कई सवालों के जवाब सामने आ गए। मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सरैया थाना में पदस्थापित कुल 7 पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है।
Muzaffarpur Bihar News : 3 ASI और 4 चौकीदार पर कार्रवाई
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सोमवार को सरैया थाना पहुंचे थे। उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना के आगत पंजी, चौकीदार रजिस्टर, सीरिस्ता, बंदी गृह सहित अन्य चीजों की जांच की। साथ ही पूर्व के लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दोषी पाए गए तीन एएसआई को एसएसपी ने निलंबित किया है। इसके साथ ही, बालू और शराब माफिया की जानकारी नहीं देने वाले चार चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है।
Muzaffarpur Police : कई पुलिसकर्मियों का वेतन काटा गया
एसएसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कार्य में लापरवाही के कारण कई पुलिसकर्मियों का वेतन भी काटा गया है। SSP सुशील कुमार ने बताया कि सरैया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। सभी पंजियों के साथ अन्य बिंदुओं पर जांच की गई है। पूर्व में किए गए जांच के आलोक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा भी की गई है। दोषी पाए जाने पर एएसआई रमेश कुमार शर्मा, शांति प्रकाश कुजूर और शंकर कुमार सुमन को निलंबित किया गया है। बालू माफिया और शराब माफिया की जानकारी नहीं देने के कारण 4 चौकीदारों को भी निलंबित किया गया है।