Bihar News : बेगूसराय में फिर मर्डर, जमीन रजिस्ट्री के विवाद में रक्तरंजित हुई मिट्टी, बैक टू बैक हत्या से दहशत

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर बेगूसराय में बढ़ते अपराध की। एक बार फिर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे की वजहों को तलाशा जा रहा है।

बेगूसराय में हत्या की वारदात नहीं थम रही

बेगूसराय में एसपी मनीष की सख्ती अपराधियों के हौसले को तोड़ नहीं पा रही। थानेदारों को मिल रहे इंस्ट्रक्शन पर सही इंप्लीमेट नहीं होने का नतीजा अपराधी बैक टू बैक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर से जिले के चेरियाबरियारपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। पेशेवर अपराधियों ने युवक को ऑन स्पॉट ही खत्म कर दिया है। मृतक अमीर सहनी चेरियाबरियारपुर के ही निवासी बतहु सहनी का पुत्र है।

Watch Video

चुहड़मल मंदिर के समीप हत्या, सुबह-सुबह मिली लाश

बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि विश्वकर्मा चौक के चुहड़मल मंदिर के समीप एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन एवं चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृत व्यक्ति का नाम अमीर सहनी है। वह करोड़ वार्ड 18 निवासी बतहु सहनी का पुत्र है।

एसपी ने बनाई स्पेशल टीम, जमीन रजिस्ट्री के विवाद में हत्या का शक

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है। इस स्पेशल टीम को मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन लीड कर रहे हैं। इस टीम में चेरियाबरियारपुर एसएचओ विवेक भारती को भी शामिल किया गया है। पुलिस की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में इस हत्याकांड के पीछे जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा विवाद सामने आया है। परिजनों ने भी उमेश तांती, बिहारी तांती, राजेश तांती एवं भूषण तांती पर जमीन रजिस्ट्री को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on