Bihar News: बेगूसराय में पीट-पीट कर हत्या, ईंट-पत्थर से कूच कर मार डाला, वारदात से हड़कंप

दीपक कुमार, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बेगूसराय में हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। सवाल पुलिस की साख पर उठने लगे हैं।

बखरी में रतनपुर के युवक की मिली लाश (फोटो : RepublicanNews.in)

Begusarai Today : हत्या की वारदात से हड़कंप

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारों ने ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात जिले के बखरी थाना इलाके में हुई है।

Watch Video

Begusarai News : बखरी में रतनपुर के युवक की मिली लाश

बेगूसराय में साली से मिलने गए जीजा को पीट-पीट कर मार डाला गया है। वारदात बखरी थाना क्षेत्र के सलौना गांव की है। शव चैती दुर्गा मंदिर के पीछे से बरामद किया गया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के रहने वाले महेश साह के 40 वर्षीय पुत्र नवीन साह के रूप में की गई है।

Bakhri Begusarai : रात में मंदिर के पास देखा गया, सुबह मिली लाश

नवीन साह धनतेरस के दिन अपनी साली से मिलने के लिए सलौना गांव गया था। नवीन के साढु की मौत कुछ माह पहले हो गई थी। वह आभूषण का कारोबार करता था। बुधवार की रात नवीन कई लोगों के साथ चैती दुर्गा मंदिर के समीप देखा गया था। सुबह मंदिर के पीछे नवीन का शव बरामद किया गया है। मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी गई है। बखरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्या की वजह की तलाश भी की जा रही है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on