Bihar News में वकील की हत्या से जुड़ी सनसनीखेज वारदात की खबर। बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जाने के दौरान वकील की हत्या कर दी है।
Saharsa News : बेखौफ अपराधियों का तांडव
बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव चल रहा है। रक्तरंजित बिहार में हर दिन हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इस बीच एक वकील की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने एक वकील को मौत के घाट उतार दिया गया है। वारदात उस वक्त हुई जब वकील अपने घर से रोजाना की तरह कोर्ट जा रहे थे। घात लगाए अपराधियों ने वकील पर बैक टू बैक कई फायर किए हैं। यह सनसनीखेज वारदात सहरसा में हुई है।
Court के लिए निकले Advocate को मारी गोली
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा चौक के समीप अपराधियों ने सहरसा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दुलालचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से आए अपराधी हथियारों से लैस थे। वारदात को अंजाम देकर अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए। मृतक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बारियारपुर गांव के रहने वाले थे। वह सहरसा व्यवहार न्यायालय मे वकालत करते थे। हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Hospital पहुंचने से पहले हुई मौत
अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा रोजाना की तरह आज भी अपने घर से सहरसा कोर्ट जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में अपराधियों ने भंवरा चौक के समीप उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में अधिवक्ता को अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया। लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।