Bihar News : मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 में किस स्कूल के छात्र पटना डिविजन के फाइनल में जीते? ग्रांड फिनाले कल

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 में पटना डिविजन का फाइनल हो गया है। इसमें सेंट करैंस हाई स्कूल के दो छात्रों की टीम ने झंडा गाड़ा। अब कल इस प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले होगा।

Mukhyamantri Khel Gyanotsav 2025 : अम्बर और ईशान ने मारी बाजी

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंगलवार को मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का अंतिम डिवीजन स्तरीय फाइनल हुआ। ज्ञान और खेल भावना के अनूठे संगम के इस राज्यव्यापी पहल के तहत आयोजित पटना डिवीजन फाइनल में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों से आई 18 श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। तेज दिमाग और तीव्र प्रतिक्रिया क्षमता की परीक्षा लेती इस रोमांचक क्विज प्रतियोगिता में सेंट करैंस हाई स्कूल पटना के अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण ने पहला स्थान हासिल किया।

Bihar News : कैरेंस और डॉन बॉस्को के बाद भोजपुर के इस स्कूल का जलवा

शानदार तालमेल और निरंतरता के बल पर अम्बर और ईशान ने पहला स्थान हासिल किया। लिखित प्रारंभिक दौर से लेकर ऑन स्टेज राउंड तक, इन दोनों की प्रस्तुति उन्हें डिवीजन के निर्विवाद विजेता के रूप में स्थापित कर गई। दूसरे स्थान पर डॉन बॉस्को एकेडमी पटना के आदित्य धनराज और अर्शित अर्श रहे। एस.एस. +2 हाई स्कूल जगदीशपुर भोजपुर के असगर हुसैन और मज़हर अली वारसी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Quiz Master अनिकेत ने रोचक शैली दिखाई, IAS विवेक सिंह ने कही यह बात

इस ज्ञान महाकुंभ का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर अनिकेत मिश्रा ने अपनी रोचक शैली में किया, जिससे प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह जुड़े रहे। मुख्य अतिथि के रूप में रेरा के अध्यक्ष और राज्य के वरीय IAS अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों की ज्ञान स्तर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह विद्यार्थी पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं, उसी तरह सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी महत्व देना चाहिए।

Edu-Sports : नवाचार और ज्ञान आधारित खेलों को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार

कार्यक्रम में वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, पटना के उप विकास आयुक्त समीर सौरव, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के मुख्य समन्वयक राज नारायण सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक अभिषेक कुमार समेत अन्य अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति ने कार्यक्रम में न सिर्फ गौरव जोड़ा, बल्कि यह भी दर्शाया कि राज्य सरकार नवाचार और ज्ञान आधारित खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Grand Finale में सभी प्रमंडलों की शीर्ष टीमों के बीच कल होगा महासंग्राम

अब सबकी निगाहें गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में होने वाले मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां बिहार के सभी प्रमंडलों से आई शीर्ष टीमों के बीच ज्ञान और खेल का महासंग्राम देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव लगातार शैक्षणिक सहभागिता और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नए मानक स्थापित कर रहा है, और राज्य की उस परिकल्पना को साकार कर रहा है, जहां ज्ञान और खेल का मेल सम्पूर्ण विकास की नींव बनता है।

सिपाही भर्ती से जुड़ी यह बड़ी सूचना आपने पढ़ी?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on