Bihar News में एक ऐसे हत्याकांड की चर्चा है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक शिक्षक को डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी गईं हैं।
Bihar Crime News : डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोली मारकर युवक की हत्या
यह दुश्मनी की इंतहा ही होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हत्या करने के लिए तो एक ही कारतूस काफी था। लेकिन उसके शरीर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी गई। शरीर का शायद ही कोई ऐसा अंग बच्चा जिसे अपराधियों ने छोड़ा हो। बॉडी के हर हिस्से में बुलेट ठूस दिया गया। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात भोजपुर जिले में हुई है। एक युवक को इस कदर गोलियों से भूनने की खबर ने पूरे जिले को बेचैन कर दिया है।
Bhojpur News : सिर, गर्दन, पेट, हाथ… हर अंग को किया छलनी
भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयभानपुर गांव में रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक को करीब से 12 से ज्यादा गोली मारी है। युवक के सिर में तीन गोली, एक गोली गर्दन पर, एक गोली पेट में, दो गोली बाएं हाथ में, एक सीने समेत अन्य जगहों पर गोली लगी है।
Bhojpur Bihar : तीन साल पहले भी मारी थी पांच गोलियां
मृत युवक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व राम अनुज सिंह के 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह हैं। वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे। मृत युवक के बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहाना मोड़ के समीप चाय के दुकान पर उसे पांच गोली मारी गई थी। इस केस में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी केस को मैनेज करने को लेकर कई महीनों से नामजद आरोपियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। गांव में एक नाच प्रोग्राम में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद के बाद कातिलाना हमला हुआ था।
Bhojpur Police : कमरे में घुसकर गोलियों से भून डाला
परिजनों के अनुसार, रविवार की रात बलवंत सिंह, शंकर, गणेश सिंह, रोहित घर के पास आया । इस दौरान चंदन पहले से कमरे में बैठा था। सभी ने मिलकर उसे गोलियों से भून दिया। एसपी ने बताया कि विजय को उनके चाचा के घर पर गोली मारी गई है। कमरे से एक पिस्टल, एक खोखा और अन्य कुछ सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है।